Special Story

जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के कर्मचारियों को हाईकोर्ट ने दी बड़ी राहत, सेवा समाप्ति का आदेश किया निरस्त

जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के कर्मचारियों को हाईकोर्ट ने दी बड़ी राहत, सेवा समाप्ति का आदेश किया निरस्त

ShivApr 19, 20252 min read

बिलासपुर।  न्यायधानी बिलासपुर के जिला सहकारी केंद्रीय बैंक में कथित…

भाजपा विधायक ईश्वर साहू ने सुप्रीम कोर्ट पर की अभद्र टिप्पणी ! फेसबुक पोस्ट वायरल होते ही दी सफाई…

भाजपा विधायक ईश्वर साहू ने सुप्रीम कोर्ट पर की अभद्र टिप्पणी ! फेसबुक पोस्ट वायरल होते ही दी सफाई…

ShivApr 19, 20252 min read

रायपुर।   सुप्रीम कोर्ट पर अभद्र टिप्पणी करके भाजपा विधायक ईश्वर…

April 19, 2025

Apni Sarkaar

जो कहेंगे सच कहेंगे

29 फरवरी को बीजेपी के 100 उम्मीदवारों की लिस्ट संभव : जीत का टारगेट लेकर दिल्ली से लौटे CM साय; कहा- हारी हुई सीटों पर होगा फोकस

रायपुर। रविवार को छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय दिल्ली से लौटे। वे शनिवार को भारतीय जनता पार्टी की एक अहम बैठक में शामिल होने दिल्ली गए थे। वापस आने पर मुख्यमंत्री ने कहा कि दिल्ली में लोकसभा चुनाव को लेकर महत्वपूर्ण बैठक हुई है। 11 में से 11 सीट बीजेपी जीते, इसके लिए चुनावी अभियान शुरू हो चुका है।

बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने लोकसभा चुनाव के लिए अलग-अलग राज्यों के प्रभारी नेताओं के साथ शनिवार को बैठक की। इस दौरान उन्होंने चुनावी अभियान और जनसंपर्क कार्यक्रमों की समीक्षा की। माना जा रहा है कि पार्टी 29 फरवरी को बीजेपी उम्मीदवारों की सूची जारी कर सकती है।

100 उम्मीदवारों की लिस्ट आएगी

बीजेपी नेतृत्व बैक टू बैक बैठकों में जुटा है। यही नहीं पार्टी अगले हफ्ते 100 उम्मीदवारों की पहली सूची भी जारी कर सकती है। जानकारी के मुताबिक, इस लिस्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के नाम भी शामिल होंगे।

यही नहीं पार्टी खास रणनीति के तहत उन सीटों पर उम्मीदवारों के नाम का ऐलान जल्द कर सकती है, जहां उसे कमजोर माना जाता है। पार्टी का लक्ष्य 543 लोकसभा सीटों में से 370 पर जीत हासिल करना है।

छत्तीसगढ़ की हारी हुई सीटों पर फोकस

सूत्रों के मुताबिक बीजेपी की मीटिंग में उन राज्यों की लोकसभा सीटों पर खास फोकस किया गया, जहां पार्टी कमजोर है। छत्तीसगढ़ में पिछले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने 35 सीटों पर जीत हासिल की थी। यह सीटें जिन लोकसभा क्षेत्रों में आती हैं, वहां पर प्रदेश संगठन को विशेष अभियान चलाने के लिए निर्देश मिले हैं।

खबर है कि उन सीटों के लिए उम्मीदवारों की सूची जल्द घोषित होने की संभावना है। 100 उम्मीदवारों के नाम की लिस्ट में छत्तीसगढ़ की भी कुछ लोकसभा सीटें हो सकती हैं। 29 फरवरी को केंद्रीय चुनाव समिति की एक और बैठक होने जा रही है। सूत्रों के मुताबिक इस बैठक के बाद लिस्ट जारी हो सकती है।

100 दिन का लक्ष्य दोहराया

भारतीय जनता पार्टी की इस बैठक में पार्टी शासित प्रदेशों के मुख्यमंत्री भी पहुंचे थे। बैठक में प्रधानमंत्री के 100 दिनों के लक्ष्य की बात दोहराई गई। हाल ही में पार्टी के अधिवेशन में भी पीएम मोदी ने कहा था कि अगले 100 दिन महत्वपूर्ण होंगे।

पीएम मोदी का कहना था कि अगले 100 दिनों में हम सभी को हर नए मतदाता, हर लाभार्थी, हर समुदाय तक पहुंचना होगा। उन्होंने कहा था कि हमें हर किसी का विश्वास जीतना होगा। एनडीए को 400 सीटों तक ले जाने के लिए बीजेपी को 370 सीटों का आंकड़ा पार करना होगा।