अनवर ढेबर और अरुण पति त्रिपाठी को कड़ी सुरक्षा के बीच लाया गया सिविल लाइन थाना, पुलिस और परिजनों के बीच हुई झूमाझटकी, दिल्ली ले जाने की तैयारी
रायपुर- छत्तीसगढ़ में शराब घोटाला मामले के आरोपी अनवर ढेबर और अरुण पति त्रिपाठी की 19 जून को मेरठ कोर्ट में पेशी होनी है. जिसके लिए दोनों को लेने यूपी STF की टीम लेने सेंट्रल जेल पहुंची थी. इसी बीच अनवर ढेबर के पुत्र शोएब ढेबर और उनके परिजन अनवर को अस्पताल में भर्ती कराने की मांग कर रहे थे. केंद्रीय जेल से अनवर ढेबर के बाहर निकलते ही परिजनों ने एंबुलेंस बुलवा ली. अनवर ढेबर को एंबुलेंस में बैठाकर कर अस्पताल ले जाते समय यूपी एसटीएफ और अनवर के परिजनों के बीच जमकर झूमझाटकी हुई. इतना ही नहीं यूपी एसटीएफ के अधिकारियों से हाथापाई भी हुई.
बता दें कि रायपुर पुलिस ने कड़ी सुरक्षा के बीच यूपी एसटीएफ समेत अनवर ढेबर की एंबुलेंस को बाहर निकाला और सिविल लाइन थाना ले आई. इस दौरान एपी त्रिपाठी को भी साथ में लाया गया है. शुरूआती जानकारी के मुताबिक, अनवर ढेबर और एपी त्रिपाठी को यूपी एसटीएफ की टीम सुबह की फ़्लाईट से अपने साथ दिल्ली ले जा सकती है. जहां से उन्हें उत्तरप्रदेश ले जाय जाएगा.