Special Story

मुख्यमंत्री श्री साय ने मुंगेली प्रेस क्लब के नवनिर्मित भवन का किया लोकार्पण, पत्रकारों को दी बधाई

मुख्यमंत्री श्री साय ने मुंगेली प्रेस क्लब के नवनिर्मित भवन का किया लोकार्पण, पत्रकारों को दी बधाई

ShivMay 19, 20251 min read

रायपुर।    मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने आज जिला मुख्यालय मुंगेली…

माहेश्वरी युवा मंडल रायपुर की वार्षिक आम सभा हुई सम्पन्न

माहेश्वरी युवा मंडल रायपुर की वार्षिक आम सभा हुई सम्पन्न

ShivMay 19, 20251 min read

रायपुर।  माहेश्वरी युवा मंडल रायपुर की वार्षिक आम सभा संपन्न…

सुशासन तिहार : एक्शन में CM साय, कलेक्टर को लगाई फटकार, DEO और ईई को निलंबित करने के दिए निर्देश

सुशासन तिहार : एक्शन में CM साय, कलेक्टर को लगाई फटकार, DEO और ईई को निलंबित करने के दिए निर्देश

ShivMay 19, 20255 min read

रायपुर।   सुशासन तिहार के दौरान मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने…

May 19, 2025

Apni Sarkaar

जो कहेंगे सच कहेंगे

Zora The Mall बनेगा रायपुर की नई पहचान, PVR LUXE में मिलेगा लग्जरी मूवी एक्पीरियंस, एक ही छत के नीचे 150 से ज्यादा ब्रांड्स

रायपुर।  छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में आज ज़ोरा मॉल की ऐतेहासिक शुरुआत हुई है, जो देश के टियर- 3 शहरों में राजधानी को स्थापित करने में बड़ी भूमिका निभाने जा रहा है. डेढ़ सौ से भी ज्यादा नेशनल और इंटरनेशन ब्रांड ज़ोरा से जुड़कर एक परफेक्ट डेस्टिनेशन के रूप में तैयार होने जा रहा है. मॉल के साथ छत्तीसगढ़ के पहले और सबसे बड़े PVR LUXE की भी शुरूआत हुई है.

आज मॉल का भव्य शुभारंभ किया गया, जहां फाउंडर विजय झंवर और प्रमोद अरोड़ा ने मुख्य अतिथि सीएम विष्णुदेव साय और विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह का स्वागत किया. सीएम साय ने रिबन काटकर 12 साल से इस बहुप्रतीक्षित मॉल की शुरुआत की. कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री अरुण साव, कैबिनेट मंत्री केदार कश्यप, टंकराम वर्मा, विधायक मोतीलाल साहू, अनुज शर्मा मौजूद रहे.

PVR में मिलेगा मेट्रो सिटी जैसा लग्जरी फिल्म एक्सपीरियंस

यहां के आकर्षण का मुख्य केंद्र है छत्तीसगढ़ का पहला लक्जरी PVR मल्टीप्लेक्स, जहां फिल्म देखना अब सिर्फ मनोरंजन नहीं बल्कि एक रॉयल एक्सपीरियंस होगा. लग्जरी स्क्रीन में सिर्फ 35 रिक्लाइनिंग सीटें हैं, जिनमें पांच स्मार्ट बटन दिए गए हैं – सीट को झुकाने से लेकर खाना ऑर्डर करने तक सब कुछ एक टच में…. यहां तक कि हाई-क्वालिटी स्क्रीन और डॉल्बी डिजिटल सराउंड साउंड से फिल्म का हर सीन रीयल फील देगा. PVR में कुल 5 स्क्रीन हैं, जिसमें चार मेन स्ट्रीम स्क्रीन और एक लक्स स्क्रीन . हर मेन स्ट्रीम ऑडिटोरियम को हरे, नीले और सुनहरे रंगों की थीम पर डिज़ाइन किया गया है. जिसमें फैब्रिक से तैयार की गई साइडवॉल्स, कोवलाइटिंग और अंतिम पंक्ति में प्रीमियम रिक्लाइनर सीटें हैं. ये कहना ग़लत नहीं होगा कि छत्तीसगढ़ वसियों को ये बेस्ट एक्सपीरियंस देगा.

खाने-पीने से लेकर कैफे का भी इंतजाम

यहां फिल्म देखते हुए आप कैफेटेरिया से खाना ऑर्डर कर सकते हैं, वो भी किफायती दरों में. दिल्ली-मुंबई की तर्ज पर यहां प्रीमियम अनुभव मिलेगा.

बुक करें अपना प्राइवेट पीवीआर! रायपुर का यह पहला बुकेबल फैमिली पीवीआर है, जिसे ग्रुप या निजी आयोजनों के लिए बुक किया जा सकता है. बड़े शहरों की तुलना में इसकी कीमत काफी सस्ती है. जोरा द मॉल सिर्फ एक मॉल नहीं, बल्कि रायपुर की बदलती पहचान की एक झलक है. एक ऐसा ठिकाना, जहां हर उम्र के लोगों को शॉपिंग, एंटरटेनमेंट और लग्जरी का परफेक्ट कॉम्बिनेशन मिलेगा.

12 साल बाद ट्रेजर से बना ‘जोरा मॉल’, मिला नया कलेवर

कार्यक्रम में शामिल सीएम साय ने कहा कि “जोरा मॉल सिर्फ एक बिल्डिंग नहीं, बल्कि शहर के विकास का नया पड़ाव है. इससे युवाओं को रोजगार मिलेगा और रायपुर की शहरी छवि को नया मुकाम मिलेगा.” उन्होंने मॉल के संचालकों को बधाई देते हुए इसे राजधानी के लिए गौरव की बात बताया. वही विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने बताया कि यह मॉल पहले ‘ट्रेजर आईलैंड’ के नाम से जाना जाता था, लेकिन अब 12 साल बाद इसका कायाकल्प हुआ है और यह मॉल छत्तीसगढ़ के सबसे बड़े मॉल्स में शुमार हो गया है.

फाउंडर विजय झंवर ने ज़ोरा मॉल को छत्तीसगढ़ और यहां आने वाले सभी टूरिस्ट के लिये एक डेस्टिनेशन के रूप में बताया है. उन्होंने बताया कि मॉल की शुरुआत में ही रन्ना गिल, कैफ़े दिल्ली हाइट्स, आइकोनिक के अंदर 15 इंटरनेशनल ब्रांड्स रायपुर आ चुकी है जो पहले नहीं थी. आने वाले समय में और भी ब्रांड्स इस मॉल से जुड़ेंगे और राजधानी को देश के विकसित शहरों के बीच जगह देने में सफल होंगे.