Special Story

नशे के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, लाखों के हेरोइन के साथ 2 तस्कर गिरफ्तार…

नशे के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, लाखों के हेरोइन के साथ 2 तस्कर गिरफ्तार…

ShivApr 19, 20251 min read

दुर्ग।   छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में पुलिस को नशे के…

बड़े पैमाने पर IAS अफसरों का तबादला, कई जिलों के बदले गए कलेक्टर, देखें लिस्ट …

बड़े पैमाने पर IAS अफसरों का तबादला, कई जिलों के बदले गए कलेक्टर, देखें लिस्ट …

ShivApr 19, 20251 min read

रायपुर।    राज्य सरकार ने बड़े पैमाने पर आईएएस अफसरों…

पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल, कई जगहों के बदले गए थाना प्रभारी, देखें लिस्ट …

पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल, कई जगहों के बदले गए थाना प्रभारी, देखें लिस्ट …

ShivApr 19, 20251 min read

बलौदाबाजार। बलौदाबाजार पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल हुआ है, जिसमें…

April 19, 2025

Apni Sarkaar

जो कहेंगे सच कहेंगे

गायत्री परिवार के वयक्तित्व निर्माण शिविर में युवाओं ने लिया नशामुक्त जीवन जीने का संकल्प

रायपुर।     अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के मार्गदर्शन में रायपुर जिले के गायत्री परिजनों द्वारा ग्रीष्माकालीन अवकाश का सदुपयोग करते हुए युवाओं एवं बच्चों में उनकी प्रतिभा को विकसित करने, व्यक्तित्व निर्माण करने, चरित्रवान-संस्कारवान बनाने, समाज को नशामुक्त करने, पर्यावरण के संरक्षण एवं संवर्धन हेतु जागरुकता के उद्देश्य से निरंतर अलग-अलग स्थानों पर तीन से पांच दिवस का आवासीय वयक्तित्व निर्माण शिविर का आयोजन किया जा रहा है।

युवा शिविर आयोजक प्रमुख उर्मिला नेताम ने बताया कि दिनांक 10 से 14 जून तक गायत्री प्रज्ञापीठ कुशालपुर रायपुर में आयोजित शिविर में बुधवार को बच्चों एवं युवाओं को नशा करने से समाज एवं राष्ट्र को होने वाली हानी के बारे में बताया गया। शिविर में पुलिस प्रशासन की ओर से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ममता देवांगन ने उपस्थित बच्चों एवं युवाओं कों पुलिस प्रशासन द्वारा चलाये जा रहे ’’निजात’’ अभियान के तहत निजात-नशा के विरुद्ध प्रोत्साहित करते हुए सुरक्षित जीवन जीने हेतु ’’नशे को ना-जिंदगी को हां’’ के संबंध में बताया। साथ ही पुलिस को अपना मित्र मानकर पुलिस को आपराधिक बातों की जानकारी देने कहा गया। उनके द्वारा कहा गया कि आज महिलाएं भी सशक्त हैं एवं हर स्तर पर पुरुष वर्ग की भांती ही कार्य कर रहीं है। शिविर में उपस्थित कन्याओं को महिलाओं से संबंधित अपराध एवं सुरक्षा के उपाय बताते हुए कहा कि यदि किसी भी तरह का अपराध महिलाओं पर किया जाता है तो वे तुरंत इसकी जानकारी अपने परिजनों को एवं पुलिस को देवें। । शिविराशिर्थयों के द्वारा सांयकाल कुशालपुर क्षेत्र में समाज को नशामुक्त बनाने हेतु रैली निकालकर नशे के विरुद्ध संदेश दिया गया। उपस्थित सभी बच्चों एवं युवाओं ने नशामुक्त जीवन जीने का संकल्प लिया। शिविर के संचालन में श्री जी.एस. मंडावी, कमल सिंह पैकरा, टी.आर. साहू, रघुराज सिंह राय, इंदिरा ठाकुर,आशीष राय, ललेश प्रधान, सनमान सिंह, उदय बिसेन, पूर्णिमा साहू, माधुरी साहू, मृत्यंजय प्रजापति, हीरालाल निषाद, पूर्णिमा कश्यप सहित क्षेत्रवासियों की प्रमुख भूमिका है।

विधायक श्री मोतीलाल साहू ने कांदुल बोरियाखुर्द में 12 जून से चलने वाले आवासीय शिविर का किया शुभारंभ

12 जून से दुर्गा मंदिर परिसर, कांदुल बोरियाखुर्द, संतोषीनगर में गायत्री परिवार जिला समन्वय समिति रायपुर एवं प्रज्ञापीठ सन्तोषीनगर द्वारा आयोजित व्यक्तित्व निर्माण शिविर का शुभारंभ रायपुर ग्रामीण के विधायक मोतीलाल साहू के मुख्य आतिथ्य व पूर्व विधायक नंदकुमार साहू, पार्षद उमा चन्द्रहास चंद्राकर, गायत्री परिवार के संरक्षक सदस्य दिलीप पाणीग्रही, जिला समन्वयक लच्छुराम निषाद, भाजपा मंडल अध्यक्ष जितेन्द्र धुरंधर, सरपंच अश्विन लहरे, पूर्व सरपंच तिलेश्वरी धुरंधर,प्रेमशंकर गौटिया,कामराज साहू सरपंच दतरेगा के विशिष्ट आतिथ्य में संपन्न हुआ। आयोजन समिति में हरिराम साहू, रामकृष्ण साहू, हीरालाल साहू, लेखराम युवराज,एवं बहुत से परिजन एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे। शिविर में 120 बच्चो एवं युवाओं ने पंजीयन करवाया व सम्मिलित हुए।

इस अवसर पर विधायक श्री साहू ने कहा कि शिविर के माध्यम से गायत्री परिवार द्वारा श्रेष्ठ समाज एवं सुनहरे राष्ट्र के निर्माण हेतु नई पीढ़ी के बच्चों को सुसंस्कृत, सभ्य व शालीन, चरित्रवान, उर्जावान, ज्ञानवान, बनाया जा रहा है, जो अभिनंनदीय एवं वंदनीय है। गायत्री परिवार के संस्थापक पं. श्रीराम शर्मा आचार्य द्वारा दिया गया नारा ’’हम बदलेंगे-युग बदलेगा मूर्त रुप ले रहा है।’’