बढ़ते अपराध को लेकर युवा कांग्रेस ने रैली निकालकर एसपी के नाम सौंपा ज्ञापन, कार्रवाई नहीं होने पर आबकारी विभाग का घेराव की दी चेतावनी
राजनादगांव। जिले में बढ़ते अपराध को लेकर आज युवा कांग्रेस के सैकड़ो कार्यकर्ताओं ने रैली निकालकर एसपी के नाम ज्ञापन सौपा और आईना भी दिया. युवा कांग्रेस ने जिले और शहर में बढ़ते अपराध के लिए अवैध शराब, सट्टे और जुआ को जिम्मेदार बताया. साथ ही इन अवैध धंधों में भाजपा नेताओं का संरक्षण होने का आरोप भी लगाया है. वहीं पुलिस प्रशासन से 7 दिन के अंदर कार्रवाई करने की मांग की गई है. 7 दिन में कार्रवाई नहीं होने पर आबकारी विभाग का घेराव करने और मुख्य लोगो का चेहरा उजागर करने की भी चेतावनी दी गई है.
युवा कांग्रेस का कहना है कि जब से प्रदेश में भाजपा की सरकार बनी है, जगह-जगह अवैध शराब बिक रही है. शराब कोचिये सक्रिय हो गए, जिसके कारण अपराध बढ़ गया है. आज जगह-जगह नशे में चाकूबाजी और हत्याएं हो रही है. आगे कहा कि जिले में जुए और सट्टे का अवैध व्यापार फल फूल रहा है. इन अवैध गतिविधियों में भाजपा के नेताओ का सरक्षण प्राप्त है. पुलिस इन पर कार्रवाई नही कर पा रही है.