युवा कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष उदयभानु चिब पहुंचे रायपुर, ‘धन्यवाद राहुल गांधी’ के साथ ‘युवा आक्रोश मशाल रैली’ में होंगे शामिल

रायपुर। युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदयभानु चिब पदाधिकारियों से मुलाकात के अलावा संगठन के कार्यक्रमों में शामिल होने छत्तीसगढ़ पहुंचे हैं. एयरपोर्ट पर स्वागत के लिए विधायक संदीप साहू, NSUI के महासचिव हनी बग्गा, प्रदेश अध्यक्ष नीरज पांडेय सहित बड़ी संख्या में NSUI के कार्यकर्ता मौजूद थे.
उदयभानु चिब महासमुंद और बिलाईगढ़ में आयोजित कार्यक्रमों में शिरकत करने के साथ गिरौधपुरी में मंदिर दर्शन का भी कार्यक्रम है. इसके अलावा बिलाईगढ़ में जाति जनगणना पर आयोजित“ धन्यवाद राहुल गांधी” कार्यक्रम के अलावा पहलगाम घटना के विरोध में महासमुंद जिले में आयोजित “युवा आक्रोश मशाल रैली” में शामिल होंगे. इन सबके बाद आज शाम को नियमित विमान से दिल्ली लौट जाएंगे.