16 लाख रुपए के अवैध शराब के साथ युवक गिरफ्तार
रायपुर- राजधानी रायपुर में एक युवक को अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है। आरोपी पंजाब का रहने वाला है और उसने शराब को पंजाब से लाकर रायपुर में छिपा दिया था। जब वह शराब को बेचने के लिए कार से निकला, तो इसकी भनक पुलिस को लग गई। उन्होंने युवक की कार और एक ठिकाने से 32 पेटी शराब जब्त कर ली है। जब्त माल की कीमत करीब 16 लाख रुपए है।
गुरुवार को पुलिस को सूचना मिली कि एक कार में व्यक्ति अवैध रूप से शराब को खमतराई की ओर लेकर जा रहा है। इसके बाद हम खमतराई थाना पुलिस और एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट की टीम आरोपी को रंगे हाथ पकड़ने के लिए रवाना हुई।
पुलिस ने खमतराई के भनपुरी चौक हनुमान मंदिर के पास स्थित बस स्टैंड के पास गाड़ी को खड़ा देखा। गाड़ी में एक व्यक्ति सवार था, जिससे पूछताछ करने पर उसने अपना नाम जितेंद्र पाल सिंह बताया। वो मूल रूप से पंजाब का रहने वाला है। जब उसकी गाड़ी की तलाशी ली गई, तो उसमें 10 पेटी अंग्रेजी शराब रखी थी।
कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपी ने बताया कि ये अंग्रेजी शराब उसने पंजाब से अवैध तरीके से तस्करी की है। उसने कुछ शराब दुर्ग के अमलेश्वर के एक दुकान में छिपा रखी थी। इसके बाद पुलिस ने आरोपी के पास से 32 पेटी शराब और कार जब्त कर ली।
रायपुर SSP संतोष कुमार सिंह ने निजात अभियान के तहत नशे के खिलाफ अभियान चलाया है। इस अभियान में सभी थाना और एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट की टीम लगातार कार्रवाई कर रही है। इसमें नारकोटिक्स एक्ट और अवैध रूप से शराब पर प्रभावी कार्रवाई करने के लिए स्पेशल टीम का गठन किया गया है, जो नशे के सौदागरों पर नियंत्रण के लिए काम कर रही है।