Special Story

February 26, 2025

Apni Sarkaar

जो कहेंगे सच कहेंगे

राजधानी में युवक का अपहरण, फिरौती में मांगी 25 लाख नगदी और कार, जानिए फिर क्या हुआ…

रायपुर- राजधानी के कमल विहार इलाके से एक युवक का अपहरण होने का मामला सामने आया है. आरोपियों ने युवक के परिजनों से 25 लाख नगदी और फॉर्चूनर कार फिरौती के रूप में मांग की है. पीड़ित युवक किसी तरह बदमाशों के चंगुल से भाग निकला. उन्होंने टिकरापारा थाना में मामले की लिखित शिकायत की है.

मिली जानकारी के मुताबिक अपहृत युवक निखिल कोसले NLIT फाइनेंस कंपनी का डायरेक्टर है. उन्हें कुछ लोगों ने होम लोन करवाने के बहाने कमल विहार चौक ओवरब्रिज के नीचे बुलाकर कार में अगवा कर फरार हो गए. किसी तरह पीड़ित निखिल कोसले आरोपियों के चंगुल से भागकर अपने पिता को पूरी अपबीती बताई. पीड़ित युवक ने इरफान खान, जुबेर, राजू, सुनील साहू, डागा और बिट्टू समेत परवेज नामक युवकों पर अपहरण का आरोप लगाते हुए थाने में रिपार्ट दर्ज कराई है.