छत्तीसगढ़ के 18 जिलों में येलो अलर्ट, तेज आंधी के साथ बिजली गिरने की चेतावनी

रायपुर। छत्तीसगढ़ में मौसम ने अचानक करवट ली है. गुरुवार को रायपुर समेत प्रदेश के कई हिस्सों में तेज आंधी-तूफान के साथ बारिश हुई, जिससे कई स्थानों पर पेड़, बिजली के पोल और शेड्स गिर गए. वहीं आज मौसम विभाग ने 18 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है और लोगों को सतर्क रहने की अपील की है.
मौसम विभाग के अनुसार, सुकमा, बीजापुर, दंतेवाड़ा, बस्तर, नारायणपुर, कोंडागांव, जांजगीर-चांपा, रायगढ़, बिलासपुर, कोरबा, जशपुर, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, बेमेतरा, कबीरधाम, मुंगेली, सुरगुजा, कोरिया और बलरामपुर जिलों में मेघगर्जन, आकाशीय बिजली और 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना है.
क्या करें और क्या न करें
करें (Do’s):
वाहन सावधानीपूर्वक चलाएं और उन्हें सुरक्षित स्थानों पर पार्क करें.
मौसम से जुड़ी ताजा चेतावनियों और अपडेट्स पर नजर रखें.
बदलते मौसम को देखते हुए सुरक्षित स्थानों की ओर जाने के लिए तैयार रहें.
ऐसी वस्तुओं को सुरक्षित कर लें जो तेज हवा में उड़ सकती हैं या गिर सकती हैं.
न करें –
पेड़ों के पास न जाएं और उनके नीचे शरण न लें.
किसी भी बाहरी गतिविधि की योजना न बनाएं, विशेषकर खुले इलाकों में.
जल निकायों जैसे तालाब, झील या नदी के पास जाने से बचें.