Special Story

January 18, 2025

Apni Sarkaar

जो कहेंगे सच कहेंगे

राजकोट में भी गरजा यशस्वी का बल्ला, तीसरे टेस्ट मैच में जड़ा तूफानी शतक, गिल ने ठोकी फिफ्टी

राजकोट। भारत और इंग्लैंड के बीच राजकोट के निरंजन शाह स्टेडियम में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच में बाएं हाथ के युवा भारतीय बल्लेबाज और ओपनर यशस्वी जायसवाल ने बेहतरीन बल्लेबाज कर अपने टेस्ट करियर का तीसरा शतक लगा दिया है. यह इंग्लैंड के खिलाफ इस सीरीज में उनका दूसरा शतक है. इससे पहले विशाखापट्टनम में खेले गए दूसरे टेस्ट में उन्होंने दोहरा शतक जड़ा था. आज के मैच में भी जायसवाल ने इंग्लैंड के गेंदबाजों को जमकर पिटाई की ओर 122 गेंदों में 9 चौके और 5 छक्कों के साथ 100 रन पूरे कर शतक जड़ दिया. वहीं यशस्वी का साथ दे रहे शुभमन गिल ने भी 50 रन पूरे कर लिए है.

बता दें कि आज भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरे टेस्ट का तीसरा दिन है. टीम इंडिया ने अपनी पहली पारी में 445 रन बनाए थे। वहीं, इंग्लैंड की पहली पारी 319 रन पर सिमट गई. फिलहाल भारत की दूसरी पारी जारी है. भारत ने दूसरी पारी में 305 रन की बढ़त बना ली है. मौजूदा समय में भारत ने 42.3 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 179 रन बना लिए है. यशस्वी 104 और गिल 56 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद है.

यशस्वी ने जड़ा टेस्ट करियर का तीसरा शतक

यशस्वी जायसवाल के टेस्ट करियर का तीसरा शतक है. उन्होंने लगातार दूसरे टेस्ट मैच में शतक ठोका है. इससे पहले सीरीज के दूसरे मैच में उन्होंने विशाखापट्टनम में दोहरा शतक जड़ा था, जो उनके करियर का पहला दोहरा शतक था. यशस्वी ने महज 7वें मैच में ही तीसरा शतक पूरा किया. करियर के पहले टेस्ट मैच में भी जायसवाल ने वेस्टइंडीज के खिलाफ शतक जड़ा था. जायसवाल ने जेम्स एंडरसन जैसे गेंदबाज के खिलाफ जमकर रन बनाए. एंडरसन को टेस्ट क्रिकेट का इतना अनुभव है, जितनी उम्र इस समय यशस्वी जायसवाल की है.

शुभमन गिल ने ठोकी फिफ्टी

यशस्वी जायसवाल की शतकीय पारी के बाद टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल ने भी अपनी फिफ्टी पूरी कर ली है. शुभमन ने 98 गेंद में अपना पचासा पूरा किया. उन्होंने चौका जड़कर अपना शतक पूरा किया.