लोकतंत्र के महापर्व में भागीदारी निभाने लौंटे मजदूर, श्रमिकों को तिलक लगाकर दिया मतदान का आमंत्रण
बलौदाबाजार- जिला प्रशासन ने पलायन किए श्रमिकों के लिए ‘घर आजा संगी’ मुहिम चलाई. शतप्रतिशत मतदान के लिए दूसरे प्रदेशों में पलायन किए श्रमिकों को बुलाने के लिए फोन किया. इसका असर अब बलौदा बाजार जिले में देखने को मिल रहा है. मतदान के लिए दूसरे राज्यों में काम करने गए श्रमिक सपरिवार लौट रहे हैं. लौटे श्रमिकों के लिए मतदाता जागरूकता अभियान स्वीप के तहत स्वीप श्रमिक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. इसमें कलेक्टर केएल चौहान, जिला पंचायत सीईओ दिव्या अग्रवाल, जनपद पंचायत सीईओ एमएल मंडावी ने श्रमिकों को गुलाल का टीका लगा, माला पहना कर, गुलाब का फूल के साथ आमंत्रण पत्र देकर 7 मई को मतदान करने के लिए आमंत्रित किया.
बता दें कि बलौदा बाजार जिले से 19960 श्रमिक, जो रोजगार की तलाश में दूसरे राज्यों में पलायन कर गये थे उनसे प्रशासन ने मोबाइल के माध्यम से संपर्क किया. इसका परिणाम मिला श्रमिक मतदान करने लौट रहे हैं.
कलेक्टर केएल चौहान ने कहा कि काम की तलाश में हैदराबाद, पुणे, महाराष्ट्र सहित अन्य राज्यों में गए श्रमिकों से बात कर मतदान के लिए बुलाए हैं और वे लौट रहे हैं, जिनका आज हमने सम्मान किया है. जिला पंचायत सीईओ दिव्या अग्रवाल ने कहा कि घर आजा संगी मुहिम चलाकर श्रमिकों से संपर्क किए इसका फायदा मिला है. श्रमिक लौट रहे हैं, जिनसे निश्चित ही मतदान का प्रतिशत बढेगा.
पलायन से लौटे श्रमिकों ने बताया कि ग्राम पंचायत सचिव ने फोन कर मतदान करने आमंत्रित किया था जिसपर हमलोग मतदान करने आये है. और बहुत अच्छा लग रहा है जब पहली बार फोन करके हमलोगों को मतदान करने आमंत्रित किया और आज सम्मान हुआ. हम निश्चित रूप से मतदान करेंगे.