Special Story

February 26, 2025

Apni Sarkaar

जो कहेंगे सच कहेंगे

भूपेश बघेल पर महिलाओं ने लगाया मारपीट करवाने का आरोप, सांसद पांडेय ने कहा- सबको पता है कांग्रेस का चरित्र…

रायपुर- राजनांदगांव लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर भाजपा कार्यकर्ताओं और महिलाओं से मारपीट करने का आरोप लगा है. वहीं राजनांदगांव सांसद संतोष पांडेय ने भूपेश बघेल के धक्का-मुक्की के आरोपों को सिरे से नकार दिया है. 

लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में प्रदेश के हाई प्रोफाइल राजनांदगांव सीट पर भी मतदान हो रहा है. क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने धक्का-मुक्की का आरोप लगाया है. वहीं दूसरी ओर भाजपा कार्यकर्ताओं ने टेडेसरा में भूपेश बघेल पर मारपीट कराने का आरोप लगाया है.

महिलाओं ने भूपेश बघेल पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि जो बूथ में आकर मारपीट करवा दिया तो जीतने के बाद क्या करेगा. जब भी गांव में आता है, मारपीट करवाता है. इसके साथ ही टेडेसरा के सरपंच और उपसरपंच के बेटों पर मारपीट का आरोप लगाया है.

इधर भूपेश बघेल के भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा धक्का-मुक्की किए जाने के आरोप पर राजनांदगांव सांसद संतोष पांडेय ने पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस बेवजह का आरोप लगा रही है. कांग्रेस का चरित्र सबको पता है.