Special Story

स्व-सहायता समूह से बहनों के जीवन में नए सूर्य का हुआ उदय : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव

स्व-सहायता समूह से बहनों के जीवन में नए सूर्य का हुआ उदय : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव

ShivApr 9, 20255 min read

भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि स्व-सहायता समूह…

ग्लोबल स्किल पार्क की सभी सीटें भरी जाएं : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव

ग्लोबल स्किल पार्क की सभी सीटें भरी जाएं : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव

ShivApr 9, 20252 min read

भोपाल।   मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि ग्लोबल…

छत्तीसगढ़ का सामाजिक सशक्तिकरण मॉडल हुआ पेश, लक्ष्मी राजवाड़े ने कहा- सामाजिक न्याय हर व्यक्ति तक पहुँचा

छत्तीसगढ़ का सामाजिक सशक्तिकरण मॉडल हुआ पेश, लक्ष्मी राजवाड़े ने कहा- सामाजिक न्याय हर व्यक्ति तक पहुँचा

ShivApr 9, 20253 min read

रायपुर।   समाज कल्याण मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने देहरादून में आयोजित…

भाजपा-कांग्रेस कार्यकर्ताओं में झड़प, दोनों पक्ष के सैकड़ों लोग पहुंचे थाने

भाजपा-कांग्रेस कार्यकर्ताओं में झड़प, दोनों पक्ष के सैकड़ों लोग पहुंचे थाने

ShivApr 9, 20252 min read

जगदलपुर। शहर में देर शाम भाजपा और कांग्रेस के कार्यकर्ताओं…

April 10, 2025

Apni Sarkaar

जो कहेंगे सच कहेंगे

जल्द ही करेंगे धान खरीदी की अंतर राशि का एकमुश्त भुगतान : मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय बीजेपी रायपुर संभाग कार्यकर्ता सम्मान समारोह में शामिल हुए. इस दौरान मुख्यमंत्री साय ने किसानों को धान खरीदी की अन्तर की राशि जल्द ही एकमुश्त दिए जाने का आश्वासन दिया.

बीजेपी रायपुर संभाग कार्यकर्ता सम्मान समारोह में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के अलावा डिप्टी सीएम अरुण साव, विजय शर्मा, प्रदेश अध्यक्ष किरण देव सिंह के अलावा सभी मंत्रियों और विधायकों का कार्यकर्ताओं ने अभिनंदन किया. समारोह के दौरान मुख्यमंत्री साय ने कहा कि यह अंतिम संभाग का कार्यक्रम देव तुल्य कार्यकर्ताओं के लिए है. भाजपा ने आपकी बदौलत पहली बार 54 सीट पर चुनाव जीता है. इसके लिए उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी और भाजपा के शीर्ष नेताओं का भी धन्यवाद किया.

मुख्यमंत्री साय ने कहा कि पहली कैबिनेट से मोदी की गारंटी के अहम घोषणाओं पर मुहर लगाई गई. पीएससी घोटाले के लिए सीबीआई जांच कमेटी गठित की गई. इसके साथ छत्तीसगढ़वासियों को रामलला दर्शन के लिए विशेष ट्रेनों से भेजने कहते हुए कार्यकर्ताओं को सभी 11 सीट जीताने का संकल्प दिलाया.

प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव ने कहा कि भाजपा ने इस विजय के बाद तय किया कि जिसकी बदौलत हमको जीत मिली उसका अभिनंदन किया जाए. छत्तीसगढ़ के हर वर्गों ने बीजेपी पर विश्वास किया. आपकी मेहनत से सरकार बनी. सरकार बनते ही मोदी की गारंटी को लेकर मुख्यमंत्री और मंत्री काम कर रहे हैं. मोदी की हर गारंटी पाँच वर्षों में पूरी होगी.

उन्होंने कहा कि विदेशों में भी अब माना जाता है कि बीजेपी जो कहती है, वो करती है. अब हमारी जवाबदारी बढ़ गई है. आने वाले तीन महीने में लोकसभा का चुनाव है. मोदी जी के प्रति जनता के अपार स्नेह है. जिस मेहनत से विधानसभा चुनाव में आपने काम किया उसी मेहनत से लोकसभा चुनाव पर काम करें. पांच-छह योजनाएं बनी हैं. लोगों के बीच मोदी जी के कार्यक्रम को लेकर जाएंगे.

रायपुर डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने कहा कि विधानसभा का चुनाव है, उसमें आपके सहयोग से सरकार बनी है, कार्यकर्ताओं ने चुनाव बना है, अब हाथों में लकीरों से नही हाथों में छाले होंगे तो सरकार बनी है, ये चुनाव छत्तीसगढ़ का चुनाव था. अब आने वाला चुनाव मोदी जी का चुनाव होगा. मोदी जी के चुनाव में 11 कई 11 सीट लानी है. साथियों से निवेदन करता हूं कि आने वाले समय में सरकार हकों समझते हुए मोदी सरकार के लिए 11 के 11 सांसद भेजना है.

समारोह में रायपुर संभाग के 19 विधानसभा के कार्यकर्ता मौजूद थे. बस्तर, दुर्ग, सरगुजा और बिलासपुर के बाद रायपुर में समारोह का आयोजन किया जा रहा है. बलबीर सिंह जुनेजा स्टेडियम में आयोजित सम्मान समारोह में CM विष्णुदेव साय सहित प्रदेश के सभी मंत्री-विधायकों ने सम्मान किया.