Special Story

लोकसभा सचिवालय की रसायन और उर्वरक संबंधी स्थाई समिति में शामिल हुए सांसद बृजमोहन अग्रवाल

लोकसभा सचिवालय की रसायन और उर्वरक संबंधी स्थाई समिति में शामिल हुए सांसद बृजमोहन अग्रवाल

ShivFeb 24, 20253 min read

नई दिल्ली/रायपुर।  लोकसभा सचिवालय की रसायन और उर्वरक संबंधी स्थाई…

शेयर मार्केट में मुनाफा कमाने का झांसा देकर 14.25 लाख की ठगी, दो आरोपी गिरफ्तार

शेयर मार्केट में मुनाफा कमाने का झांसा देकर 14.25 लाख की ठगी, दो आरोपी गिरफ्तार

ShivFeb 24, 20251 min read

बिलासपुर।  शेयर मार्केट में मुनाफा कमाने का झांसा देकर लाखों…

नशे में स्कूल पहुंचा शिक्षक, ग्रामीणों ने की बर्खास्त करने की मांग

नशे में स्कूल पहुंचा शिक्षक, ग्रामीणों ने की बर्खास्त करने की मांग

ShivFeb 24, 20252 min read

सरगुजा।   जिले का लखनपुर शिक्षा विभाग अपने कारनामों के लिए…

February 24, 2025

Apni Sarkaar

जो कहेंगे सच कहेंगे

हम सभी का केवल एक प्रत्याशी कमल का फूल और नरेंद्र मोदी :- बृजमोहन अग्रवाल

रायपुर-    रायपुर लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी कैबिनेट मंत्री बृजमोहन अग्रवाल लगातार चुनावी तैयारियों को लेकर सक्रिय नजर आ रहे हैं वे लगातार जन संपर्क और दौरों के माध्यम से कार्यकर्ताओं और जनता के बीच पहुंच रहे हैं बृजमोहन अग्रवाल सदैव अपने चुनाव को लेकर काफी गंभीर रहते हैं वे एक एक पहलू पर पैनी नजर बनाएं रखते हैं लगातार कार्यकर्ताओं और जनता के बीच बने रहते हैं और उसकी समस्याओं के निदान का भरसक प्रयास करते हैं भारतीय जनता पार्टी ने पहली बार उन्हें दिल्ली ले जाने की तैयारी से लोकसभा प्रत्याशी बनाया है ।

कैबिनेट मंत्री बृजमोहन लगातार रायपुर लोकसभा के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के दौरे कर रहे हैं जन संवाद स्थापित कर रहे हैं मतदान प्रतिशत बढ़ाने हेतु जागरूकता प्रसारित कर रहे हैं और भाजपा कार्यकर्ताओं को चुनावी मैदान में उतरने विपक्षियों के सामने मैदान मार लेने का कौशल अपने सभी कार्यकर्ताओ को सिखा रहे हैं इसी तारतम्य में उन्होंने आज अपने दौरा कार्यक्रम की शुरुवात बृजमोहन आज रायपुर दक्षिण विधानसभा के चारों मंडल में पहुंचे जहां वे क्षेत्र के कार्यकर्ताओं और स्थानीय नागरिकों से बृजमोहन रूबरू हुए , सर्वप्रथम बृजमोहन रायपुर दक्षिण के सिविल लाइन मंडल के कार्यकर्ताओं के बीच सिंधी धर्मशाला पहुंचे उन्होंने स्थानीय कार्यकर्ताओं से भेंट कर वहां से सदर बाजार मंडल के लिए रवाना हो गए उसके पश्चात उन्होंने पुरानी बस्ती मंडल के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से रायपुर दक्षिण विधायक कार्यालय तत्पर पहुंचकर भेंट एवं संवाद किया उसके पश्चात वे अपने तय दौरा कार्यक्रम के तहत लाखेनगर मंडल पहुंचकर आज के दौरा कार्यक्रम का समापन किया ।

उन्होंने कार्यकर्ताओं को अपने चिरपरिचित अंदाज में संबोधित किया भारत माता की जयकारे के साथ संबोधन की शुरुवात करते हुए उन्होंने कार्यकर्ताओ से कहा की भाजपा प्रत्याशियों की मजबूत स्थिति और जनता के बीच जबरजस्त माहौल से विपक्षि खेमा पूरी तरह धराशाही है और मुद्दों के अभाव में वे राजनीति के किसी भी स्तर तक जाकर दुष्प्रचार करने का प्रयास करने से भी नहीं चूकेंगे जात पात के नाम पर जनता को भड़काने का प्रयास भी किया जा सकता है परंतु हम सभी यह भलीभांति जानते हैं की भाजपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक ही मूलमंत्र के साथ लगातार राष्ट्र सेवा में समर्पित है सबका साथ , सबका विश्वास और सबका विकास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की योजनाओं का लाभ सभी धर्म के लोगों को मिल रहा। मुस्लिम महिलाओं को तीन तलाक से आजादी दिलाने वाले मोदी जी है।

मुस्लिम महिलाओं के खाते में भी महतारी वंदन योजना का 1000 रूपए महीने आने लगा है। ऐसे में भाजपा की महिला कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी है कि वो मुस्लिम महिलाओं से मिलकर उनको भी इन योजनाओं का लाभ बताएं और कमल फूल पर वोट देने की मांग करें भाजपा प्रत्याशी बृजमोहन अग्रवाल के दौरा कार्यक्रम में मंडलों की बैठक में विशेष रूप से सांसद सुनील सोनी, जिला भाजपा अध्यक्ष जयंती भाई पटेल, प्रदेश भाजपा प्रवक्ता केदारनाथ गुप्ता, सुभाष तिवारी, मोहन एंटी, रमेश सिंह ठाकुर, मृत्युंजय दुबे, हरख मालू,
सिविल लाईन मंडल अध्यक्ष मुकेश पंजवानी, सदर बाजार मंडल अध्यक्ष प्रवीण देवड़ा, पुरानी बस्ती मंडल अध्यक्ष सालिक ठाकुर, लाखेनगर मंडल अध्यक्ष महेश शर्मा, ललित जैसिंग ,रामकृष्ण धीवर समेत पार्टी पार्षद, पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।