Special Story

छत्तीसगढ़ में निवेशकों के लिए बिछाया रेड कारपेट : मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय

छत्तीसगढ़ में निवेशकों के लिए बिछाया रेड कारपेट : मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय

ShivJan 23, 20256 min read

रायपुर।   मुंबई में हाल ही में आयोजित इन्वेस्टर कनेक्ट मीट…

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पहुंचे रायपुर सेंट्रल जेल, कवासी लखमा और देवेंद्र यादव से की मुलाकात…

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पहुंचे रायपुर सेंट्रल जेल, कवासी लखमा और देवेंद्र यादव से की मुलाकात…

ShivJan 23, 20251 min read

रायपुर। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अलग-अलग मामलों में रायपुर सेंट्रल जेल…

January 23, 2025

Apni Sarkaar

जो कहेंगे सच कहेंगे

पानी टंकियों की होनी चाहिए नियमित सफाई

रायपुर- दूषित जल से अनेक बीमारी व चर्म रोग होता है जिसके इलाज के लिए बहुत खर्च होता है, डॉक्टर की फीस, महंगी दवाई इनसे हम हमारा परिवार बच सकता है हम पीने के पानी के लिए आर ओ, वाटर प्यूरीफायर तो लगाते है पर घर की पानी की टंकी की सफाई पर ध्यान नही देते जिसका उपयोग हम ब्रश, नहाने इत्यादि के लिए करते है, ये बातें आज प्रेस क्लब में गौतम झा ने कही उन्होंने बताया की हम रायपुर में अभी अनेक स्थानों में पानी टंकी सफाई के दौरान देख रहे है कई घरों में तो सालो साल पानी की टँकी की सफाई नही होती जिससे टँकी में गाद जमा पड़ा रहता है । न्यूनतम राशि पर पानी की टँकी की सफाई करने वाली संस्था सफाई किंग द्वारा शनिवार को प्रेस क्लब में जागरूकता के उद्देश्य से प्रेस वार्ता आयोजित की गई जिसमें गौतम झा के साथ अर्चना झा व दूषित जल से होने वाले प्रभाव व रोकथाम की जानकारी देने के लिए ट्रू डायग्नोस्टिक्स से डॉ चन्द्राकर व पुरुषोत्तम मिश्रा मौजूद थे।

आस्था झा ने कहा कि जिस प्रकार हम रोज सुबह उठते है अपनी दिनचर्या में लग जाते है और नहा धो कर ही अपने कार्यस्थल पर जाते हैं उसी प्रकार हमें हर 3 महीने में अपने पानी के टंकी की स्थिति भी जानते रहना चाहिए यदि हम इतना भी नहीं करना चाहते है तो कम से कम एक साल में एक बार हमें अपनी पानी की टंकी की साफ़ सफाई कर ही लेनी चाहिए और यह काम हम खुद ही कर सकते हैं। यदि हम पानी टंकी की सफाई नहीं करते है तो दूषित जल से फैलने वाली बीमारियों का खतरा हमारे ऊपर हमेशा ही रहता है और इसके साथ ही साथ नल का पाइपलाइन भी जाम हो जाता है ।

पानी टंकी साफ़ करने का सरल उपाय-

  1. टंकी पानी इस्तेमाल कर लेवे
  2. बचे हुए पानी को मग के सहायता से बहार निकाल लेवे
  3. किसी व्यस्क इंसान को टंकी के अंदर उतारकर टंकी की घिसाई करवा लें
  4. वापस से गंदे पानी को मग के सहायता से बहार निकल लेवे
  5. अंत में पानी की टंकी में फिटकिरी या क्लोरीन की गोली मिला दे ।

टंकी सफाई का कार्य इतना ही आसान है और यदि इन सब झंझट में पड़ना नहीं चाहते है तो साल में एक बार टाइम टेबल बना ले और किसी भी प्रोफेशनल टैंक क्लीनर से पानी टंकी की सफाई करवा सकते हैं नही तो हमारे द्वारा नाम मात्र के शुल्क पर टँकी सफाई का कार्य किया जा रहा जिसकी सेवा ली जा सकती है। श्री गौतम ने प्रेसवार्ता के अंत में कहा कि हम आर्थिक लाभ के लिए नही स्वच्छता सेहत के प्रति जागरूकता के उद्देश्य से यह सेवा कार्य कर रहे है जिसमे हमे आपके साथ सहयोग की आवश्यकता है आशा करते है कि आप लोग हमारे जागरूकता कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना सार्थक योगदान देंगे।