Special Story

प्रायवेट को पीछे छोड़ेंगे सरकारी स्कूल: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव

प्रायवेट को पीछे छोड़ेंगे सरकारी स्कूल: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव

ShivMay 13, 20253 min read

भोपाल।    मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि…

May 14, 2025

Apni Sarkaar

जो कहेंगे सच कहेंगे

आचार संहिता का उल्लंघन : नगर से नहीं हटी राजनीतिक पट्टिकाएं, नगरवासी बोले – लापरवाह अधिकारी-कर्मचारियों पर कार्रवाई कर निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करे राज्य निर्वाचन आयोग

अभनपुर।    नगरीय निकाय और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मद्देनजर प्रदेश में आचार संहिता लागू है पर गोबरा नवापारा नगर में आचार संहिता का उल्लंघन किया जा रहा है. आचार संहिता लागू होने के बाद सभी तरह के राजनीतिक योजनाओं को प्रदर्शित करने वाली सामग्रियों को हटाने अथवा उन्हें मिटाने का नियम है, लेकिन नवापारा नगर में अभी भी कई स्थानों से कांग्रेस शासनकाल के दौरान की राजनीतिक पट्टिकाओं को हटाया नहीं है या फिर ढका नहीं गया है.

आचार संहिता के दौरान यह लापरवाही पालिका के वर्तमान जिम्मेदार अधिकारी-कर्मचारियों की पूर्ववर्ती सरकार के प्रति निकटता को प्रदर्शित करता है. ऐसे अधिकारियों (मुख्य नगर पालिका अधिकारी) से भला निष्पक्ष चुनाव की अपेक्षा लोग कैसे कर सकते हैं ? नवापारा के लोगों की मांग है कि राज्य निर्वाचन आयोग ऐसे संदिग्ध अधिकारी-कर्मचारियों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए उन्हें अन्यत्र स्थानांतरित कर निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करे.

इस मामले में प्रदीप मिश्रा, मुख्य नगर पालिका अधिकारी गोबरा नवापारा ने कहा, हमारी टीम लगातार राजनीतिक पट्टिकाओं को हटाने काम कर रही. अब तक 530 स्थानों से राजनीतिक पट्टिकाओं को हटाने और ढकने का काम कर चुके हैं. कई जगह लोग पटि्टकाओं को ढके कपड़ों को फाड़ दिए हैं, ऐसे स्थानों पर फिर राजनीतिक पट्टिकाओं को ढका जाएगा.