Special Story

IB चीफ ने ली हाईलेवल मीटिंग, सबसे बड़े एंटी नक्सल ऑपरेशन पर हुई लंबी चर्चा

IB चीफ ने ली हाईलेवल मीटिंग, सबसे बड़े एंटी नक्सल ऑपरेशन पर हुई लंबी चर्चा

ShivApr 29, 20251 min read

रायपुर।   नवा रायपुर स्थित निजी होटल में IB (इंटेलिजेंस ब्यूरो)…

मेहनत एवं ईमानदारी से आगे बढ़ रहा साहू समाज : उपमुख्यमंत्री अरूण साव

मेहनत एवं ईमानदारी से आगे बढ़ रहा साहू समाज : उपमुख्यमंत्री अरूण साव

ShivApr 29, 20253 min read

रायपुर।    उप मुख्यमंत्री अरूण साव आज राजनांदगांव शहर के…

April 29, 2025

Apni Sarkaar

जो कहेंगे सच कहेंगे

बिजली कटौती और लो वोल्टेज की समस्या से ग्रामीण परेशान, कांग्रेस ने किया प्रदर्शन, 15 दिनों में व्यवस्था नहीं सुधरने पर उग्र आंदोलन की दी चेतावनी

गरियाबंद।   क्षेत्र में लगातार बिजली कटौती एवं लो वोल्टेज की समस्या बढ़ती जा रही है. विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों के उदासीन रवैये के चलते विद्युत व्यवस्था में सुधार नहीं हो रहा है, जिसके कारण आज सोमवार को ब्लाक कांग्रेस कमेटी मैनपुर ने दुर्गामंच में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया. इसके बाद दोपहर 03 बजे तेज धूप में विधायक जनक ध्रुव के नेतृत्व में बिजली कार्यालय का घेराव करने जंगी रैली निकाली.

कांग्रेस कार्यकर्ता व क्षेत्र से पहुंचे ग्रामीणों ने रैली में शामिल होकर राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और जिड़ार रोड बिजली कार्यालय का घेराव किया. इस दौरान बिजली कार्यालय के सुरक्षा में तैनात भारी संख्या में पुलिस बल ने बिजली कार्यालय को चारों तरफ से घेर लिया था. कांग्रेस कार्यकर्ता अधिकारियों से चर्चा करने को लेकर जमकर नारेबाजी करते हुए बिजली कार्यालय के गेट में चढ़ गए. इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच भारी धक्का मुक्की हुई. नाराज कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बिजली कार्यालय के सामने ही राज्य सरकार की असफलता को लेकर पुतला जलाया.

पुलिस ने पुतले को बुझाया. इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच फिर झूमाझटकी की नौबत आ गई. आक्रोशित कांग्रेसी व क्षेत्र के लोगों ने जमकर नारेबाजी की और चेतावनी दी कि 15 दिनों के भीतर बिजली समस्या का समाधान नहीं किया गया तो अब मैनपुर नगर में चक्काजाम किया जाएगा. मैनपुर बंद कर उग्र आन्दोलन किया जाएगा, जिसकी सारी जवाबदारी बिजली विभाग के अफसरों की होगी.

भाजपा की सरकार बनने के बाद चरमराई बिजली व्यवस्था : विधायक ध्रुव

धरना प्रदर्शन को संबोधित करते हुए बिन्द्रानवागढ़ विधायक जनक ध्रुव ने कहा, छत्तीसगढ़ राज्य को सरप्लस बिजली वाला राज्य कहा जाता है. हमारा प्रदेश दूसरे राज्यों को बिजली दे रही है, लेकिन गरियाबंद जिले के मैनपुर, अमलीपदर,गोहरापदर, देवभोग क्षेत्र की लाखों जनता बिजली कटौती लो वोल्टेज के चलते परेशान हैं. जब से छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार बनी है बिजली व्यवस्था चरमरा गई है. आदिवासी क्षेत्र की जनता को जानबुझ कर परेशान किया जा रहा है. विधायक ध्रुव ने कहा, बिजली विभाग के अफसर जानबुझ कर क्षेत्र की जनता को परेशान न करें. उन्होंने कड़ी चेतावनी देते हुए कहा, 15 दिनों के भीतर यदि बिजली समस्या का क्षेत्र में समाधान नहीं हुआ तो उग्र आन्दोलन होगा. अब चक्काजाम मैनपुर बंद करने बाध्य होंगे, जिसकी सारी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी.

आज के प्रदर्शन में प्रमुख रूप से ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष रामकृष्ण ध्रुव, महामंत्री गेदुयादव, युवा कांग्रेस अध्यक्ष सोहन नागेश, शाहीद मेमन, वरिष्ठ आदिवासी नेता टीकम कपील, तनवीर राजपूत, सामन्त शर्मा,भुनेश्वर नेगी,पारेश्वर नेगी, सरपंच संघ के पूर्व जिला अध्यक्ष बलदेव राज ठाकुर, खेलन साहू, नेहाल नेताम, रोहन मरकाम, दयाराम यादव, थानुराम पटेल, लिकेश यादव, राजेन्द्र तिवारी, कृष्णा मरकाम, नन्दु पटेल, दिलेश्वर ध्रुवा, धन्सू दीवान, देवन दीवन, यशकुमार ,टीकेन्द्र नेताम, लोकेश साडे, नजीब बेग, हरिश्वर पटेल, शांतुराम यादव, तीवकुमार सोनी, आलीम अंसारी, राम सिह नागेश,भानु सिन्हा,जगबन्धु सिन्हा, सुकदेव यादव, नरायाण सिंह सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता व क्षेत्र के लोग शामिल थे.

सुरक्षा के लिए बड़ी संख्या में तैनात थे पुलिस के जवान

मैनपुर में कांग्रेस के आन्दोलन के चलते बड़ी संख्या में पुलिस के बल तैनात किए गए थे. मैनपुर थाना प्रभारी शिवशंकर हुर्रा स्वयं मोर्चा सम्भाले हुए थे. यह आन्दोलन शांति पूर्ण सम्पन्न हुआ. महत्वपूर्ण बात यह है कि आन्दोलन के बाद बिजली व्यवस्था में सुधार होता है या फिर बड़े आन्दोलन का इंतजार विभाग द्वारा किया जा रहा है, यह एक बड़ा प्रश्न है.