Special Story

उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने महतारी सिलाई केंद्र का किया शुभारंभ

उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने महतारी सिलाई केंद्र का किया शुभारंभ

ShivApr 20, 20252 min read

रायपुर।  उप मुख्यमंत्री तथा नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री अरुण…

April 21, 2025

Apni Sarkaar

जो कहेंगे सच कहेंगे

अदाणी पॉवर रायखेड़ा के विस्तार का ग्रामीणों ने किया समर्थन, कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन…

रायपुर।    अदाणी पॉवर लिमिटेड रायखेड़ा के विस्तार के लिए 22 जून 2024 को आयोजित होने जा रही पर्यावरण संरक्षण मंडल की जनसुनवाई के समर्थन में स्थानीय ग्रामीणों और जनप्रतिनिधियों ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है. ज्ञापन में रायखेड़ा, गैतरा, चिचोली, ताराशिव, बहेसर समेत अन्य गांवों के सरपंचों और जनपद पंचायत तिल्दा की अध्यक्ष सुमन देवव्रत नायक सहित 40 से अधिक सदस्यों ने हस्ताक्षर किए. ज्ञापन में ग्रामीणों ने जनसुनवाई का समर्थन करते हुए समयानुसार इसे आयोजित करने की मांग की है.

ज्ञापन में उल्लेख किया गया है कि अदाणी पॉवर लिमिटेड के 2 x 800 मेगावाट के पॉवर प्लांट के विस्तार से क्षेत्र में विकास के नए आयाम खुलेंगे. कंपनी के सामाजिक सरोकारों के तहत आसपास के 14 से अधिक गांवों में शिक्षा, स्वास्थ्य, आजीविका उन्नयन और ढांचागत विकास के कई कार्यक्रम संचालित किए जा रहे हैं. इनमें नवोदय कोचिंग, बाला पेंटिंग, समर कैंप और बालिकाओं के लिए उच्च शिक्षा के अवसर शामिल हैं, जिससे बच्चों के भविष्य को संवारने का प्रयास किया जा रहा है.

तिल्दा ब्लॉक में अदाणी पॉवर लिमिटेड की कुल 1370 मेगावाट की सुपर क्रिटिकल तकनीकी की दो इकाइयां पिछले आठ सालों से संचालित हैं. इन प्रयासों से हजारों लोगों को नई नौकरियों और स्वरोजगार के अवसर प्राप्त होने की उम्मीद है. कुम्हारी जलाशय के संयुक्त उपक्रम से 5000 एकड़ जमीन की सिंचाई संभव होगी, जिससे कृषि उत्पादन में वृद्धि होगी.

तिल्दा ब्लॉक में अदाणी पावर लिमिटेड के प्रयासों ने साबित किया है कि जब उद्योग और समुदाय एक साथ मिलकर काम करते हैं, तो विकास और समृद्धि के नए द्वार खुलते हैं. इन प्रयासों से प्रेरणा लेते हुए अन्य क्षेत्रों में भी इसी तरह की पहलें की जा सकती हैं, जिससे संपूर्ण समाज का विकास संभव हो सके.

देखें ज्ञापन की कॉपी: