मतदान के बीच ग्रामीणों ने किया चुनाव का बहिष्कार, मौके पर पहुंची जिला प्रशासन की टीम
बेमेतरा- छत्तीसगढ़ की 7 लोकसभा सीटों में मतदान जारी है. इस बीच दुर्ग लोकसभा के जिला बेमेतरा के नवागढ़ विधानसभा के ग्राम रामपुर के मतदाताओं ने चुनाव बहिष्कार का ऐलान कर दिया है. बताया जा रहा है कि क्षेत्र में रोड नहीं बनने पर नाराज सैकड़ों की संख्या में रोड पर नागरिक उतरे है. आज जारी मतदान के बीच नागरिक गांव के किसी भी ग्रामीण को वोट देने नहीं करने दे रहे हैं. वहीं इसकी जानकारी लगते ही जिला प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और ग्रामीणों को मनाने में जुटी हुई है.
अपनी मांग पर अड़े ग्रामीणों का स्पष्ट तौर पर कहना है कि इतने समय बीत जाने के बावजूद भी हर बार सिर्फ आश्वाशन ही मिला है. जिसके बाद भी 6 किलोमीटर का रोड आज तक नहीं बन पाया है. ग्रामीणों का कहना है कि बरसात के दिनों में स्थिति बदतर हो जाती है. हमारे गांव के बच्चे स्कूल नहीं जा पाते. वहीं गांव में किसी की अगर तबीयत बिगड़ी है तो मुश्किल खड़ी हो जाती है. ऐसे हालात को देखते हुए हम चुनाव का बहिष्कार कर रहे हैं. गौरतलब है कि क्षेत्र को हमेशा एक मजबूत नेतृत्व मिला है. उसके बावजूद भी रोड का नहीं बन पाना के बड़ी समस्या है.