Special Story

पहाड़ियों में मिला नक्सलियों का बंकर, सोलर प्लेट और हथियार बनाने का सामान बरामद

पहाड़ियों में मिला नक्सलियों का बंकर, सोलर प्लेट और हथियार बनाने का सामान बरामद

ShivApr 19, 20251 min read

बीजापुर।    छत्तीसगढ़ में अब माओवादियों के खात्मे का काउंटडाउन…

वनमंत्री केदार कश्यप ने लघुवनोपज प्रसंस्करण केंद्र का किया अवलोकन

वनमंत्री केदार कश्यप ने लघुवनोपज प्रसंस्करण केंद्र का किया अवलोकन

ShivApr 19, 20251 min read

रायपुर।    प्रदेश के वन मंत्री केदार कश्यप ने आज…

सुशासन तिहारः जनता से सरोकार, बहने लगी खुशियों की बयार

सुशासन तिहारः जनता से सरोकार, बहने लगी खुशियों की बयार

ShivApr 19, 20253 min read

रायपुर।    मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की अगुवाई में प्रदेश…

April 19, 2025

Apni Sarkaar

जो कहेंगे सच कहेंगे

बिश्रामपुर में ग्राम समन्वय सभा का किया गया आयोजन

ग्रामवासियों की उपस्थिति में हिंदूवादी संगठन, गौसेवकों के साथ मसीही समाज ने संयुक्त रूप से शांति व सद्भावना की ली शपथ

रायपुर। रायपुर-बिलासपुर मार्ग पर विश्रामपुर व गणेशपुर ग्राम के इम्मानुएल चर्च परिसर में गुरुवार को ग्राम समन्वय सभा का आयोजन छत्तीसगढ़ डायसिस की ओर से किया गया। जिसमे राष्ट्रीय बजरंग दल, गौसेवक संगठन व मसीही समाज एक मंच पर उपस्थित थे। उपस्थित जनों को गौपुत्र ओमेश बिसेन के द्वारा प्रदेश व देश के विकास, भाईचारे, शांति व सद्भावना की शपथ दिलाई गई। उन्होंने गौ-माता के महत्व को प्रतिपादित करते हुए मसीही समाज के साथ मिलकर समन्वय बनाकर सेवा करने का संदेश दिया।
सामूहिक संकल्प – शपथ में उपस्थितजनों ने दाहिना हाथ बढ़ाकर कहा कि, हम छत्तीसगढ़ की पावन धरा के इस हिस्से में आज उपस्थित हैं। सृष्टिकर्ता ईश्वर की उपस्थिति में एक-दूसरे को साक्षी स्वीकार कर यह संकल्प लेते हैं कि हम अपने राज्य की एकता, अखंडता, अमन, शांति, एवं विकास के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर करेंगे। राष्ट्र के प्रति अपने प्रेम को मानव जाति सेवा के द्वारा, प्रमाणित करेंगे। एक-दूसरे का सहयोग करेंगे। ऐसे कार्य जो समाज विरोधी देश व संविधान के विपरीत होंगे और जो हमारे राज्य में प्रतिबंधित हैं उसका पूर्ण बल एवं साहस से निर्भिक भाव से विरोध करेंगे। इस क्षेत्र को जहां हम निवास करते हैं। सुदृढ़ता प्रदान करेंगे। शासन व प्रशासन को पूर्ण सहयोग करेंगे। इस मौके पर डायसिस के सचिव नितिन लॉरेंस, उपाध्यक्ष पादरी समीर फ्रेंकलीन, कोषाध्यक्ष जयदीप राबिंसन समेत पादरीगण शामिल हुए। गौ-पुत्र संगठन के प्रांतीय पदाधिकारी ओमेश बिसेन के साथ राष्ट्रीय बजरंग दल के महामंत्री विक्रांत शर्मा, अभिषेक तिवारी जिला अध्यक्ष विश्व हिंदू परिषद बलौदा बाजार,रवि वर्मा जिला संयोजक बजरंग दल शामिल हुए। विश्रामपुर ग्राम की सरपंच अर्चना वानी व ग्राम गणेशपुर की सरपंच रेशु मसीह इम्मानुएल चर्च विश्रामपुर के पादरी आशीष वानी व सचिव अमित दास विशेष रूप से उपस्थित थे।

समन्वय सभा में प्यारा हिंदुस्तान हमारा प्यारा हिंदुस्तान…, प्यार करते हैं भारत से… जैसे देशभक्त के गीतों तथा भारतमाता व छत्तीसगढ़ महतारी के जयकारों से परिसर गूंजता रहा। पादरी सुबोध कुमार ने असतो मां सदगमय, तमसो मां ज्योतिर्गमय। मृतो-मामृत गमय.. से की। उन्होंने कविता पाठ भी किया – मोहब्बत करते हैं भारत से। कार्यक्रम का समापन भी राष्ट्रगान जन गण मन से हुआ। ओमेश बिसेन ने समन्वय सभा के मंच से चर्च परिसर में पर्यावर्णीय वातावरण की तारीफ की। पादरी फ्रेंकलीन ने मसीही समाज के उदभव व सेवाओ का जिक्र किया। कोषाध्यक्ष राबिंसन ने एकता के प्रयास की सराहना करेत हुए पेंड्रा में डायसिस द्वारा पहली गौशाला प्रारंभ करने की जानकारी दी। डायसिस के प्रवक्ता जॉन राजेश पॉल ने देश के संविधान के पालन और देश के विकास में मसीही समाज के योगदान को प्रतिपादित किया। उन्होंने भारत व छत्तीसगढ़ की संस्कृति परंपराओ के साथ धर्मों व समाज के समन्वय की सुदृढ़ नींव का जिक्र करते हुए कहा कि यही देशवासियों की ताकत है। इसी वजह से विदेशी हमले व दूसरे राष्ट्र हम पर प्रबल नहीं हो पाते हैं। संचालन डीकन मनशीष केजू ने किया।

सभा में पादरी शमशेर सामुएल, पादरी सैमसन सैमुएल, पादरी हेमंत तिमोथी, पादरी असीम प्रकाश विक्रम, पादरी सुशील मसीह, पादरी, स्वपनिल रामा, पादरी सुनील कुमार, पादरी अब्राहम दास, पादरी इम्मानुएल मसीह, पादरी आकाश किरण डेविड, डीकन जीवन मसीह दास, पादरी पवन सैमुएल, जॉन सिंग, अनिल मसीह, नवीन मसीह, शांत सेत, डीके दानी, अलका लाल, एडवोकेट वैभव इफ्राहीम, बसंत सिंग, समन्वय सालोमन, प्रतीक जॉन, गजेंद्र दान, विजय सूता, समीर मार्डिकल, सनी सालोमन, प्रज्ञा लाल, आदि भी शामिल हुए।
कार्यक्रम के समापन पर डायसिस सचिव नितिन लॉरेंस ने जिला एसपी,पुलिस प्रशासन को विशेष धन्यवाद ज्ञापित करते हुए मुख्यमंत्री, गृहमंत्री का आभार जताया जिनके कुशल नेतृत्व के चलते बिश्रामपुर से देश मे एकता व शांति का सन्देश जा रहा जिसमें हिंदूवादी संगठन के गौसेवक, राष्ट्रीय बजरंग दल के साथ मसीही समाज एक मंच पर साथ आकर गौसेवा का संकल्प लेकर साथ कार्य कर रहे है।