विकास उपाध्याय ने तिल्दा नेवरा में किया जनसंपर्क,महिला समूहों ने नारी न्याय गारंटी के लिए कांग्रेस का जताया आभार….जानिए और भी बहुत कुछ
तिल्दा-नेवरा- आज 25 अप्रैल को रायपुर लोकसभा प्रत्याशी विकास उपाध्याय ने तिल्दा नेवरा नगर मे किया जनसंपर्क।तिल्दा ब्लॉक अंतर्गत आने वाले तुलसी,नकटी,परसादा, टोहड़ा, छपोरा,कोटा के मनरेगा मजदूरों से भेट मुलाकात की इस दौरान उन्होंने तिल्दा नेवरा नगर अंतर्गत आने वाले बस्तियों में गली मोहल्ले में जाकर प्रचार प्रसार किया,साथ ही डोर टू डोर जाकर कांग्रेस का पंपलेट भी वितरित किया।
बस्तियों में पहुंचे विकास उपाध्याय का महिलाओं ने अभिनंदन किया। इस दौरान उन्होंने वार्डों में महिला समूहों से भी मुलाकात की और वार्ड नंबर 09 नेवरा और वार्ड क्र.06 व 03 में महालक्ष्मी नारी न्याय गारंटी के बारे में जानकारी दी साथ ही योजना का पंजीयन फार्म भी भरवाया।
इस अवसर पर विकास उपाध्याय ने कहा कि महिलाओं में कांग्रेस की महालक्ष्मी नारी न्याय गारंटी को लेकर काफी उत्साह है इस घोषणा के लिए महिलाओं ने कांग्रेस पार्टी का आभार भी जताया और कहा कि इस घोषणा से निश्चित तौर पर हम सभी महिलाओं को महंगाई से राहत मिलेगी।इस जनसंपर्क में उनके साथ पूर्व विधायक बलोदाबाजार जनक राम वर्मा,पूर्व राज्य सभा सांसद छाया वर्मा, उधोराम वर्मा,बलदाऊ साहू, लछमीनारायण्ड,शरद वर्मा,राहुल तेजवानी,अमजद खान,आदि उपस्थित थे।