Special Story

April 18, 2025

Apni Sarkaar

जो कहेंगे सच कहेंगे

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ 20 जनवरी को आएंगे रायपुर, अनेक कार्यक्रमों में लेंगे हिस्सा

रायपुर। देश के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ 20 जनवरी को छत्तीसगढ़ दौरे पर रहेंगे. इस दौरान उपराष्ट्रपति विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे.

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का कार्यक्रम

तय कार्यक्रम के अनुसार, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ 20 जनवरी को रायपुर आएंगे. उपराष्ट्रपति सुबह 9:30 बजे रायपुर पहुंचेंगे. एयरपोर्ट से सीधे राज भवन रवाना होंगे. सुबह 10.40 बजे इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय रवाना होंगे. इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय के स्थापना दिवस समारोह कार्यक्रम में शामिल होंगे. उसके बाद 4.15 बजे छत्तीसगढ़ विधानसभा के प्रबोधन कार्यक्रम में शामिल होंगे. इस दौरान विधायकों को संबोधित करेंगे. जहां से शाम 6 बजे दिल्ली के लिए होंगे रवाना होंगे.