Special Story

नशे के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, लाखों के हेरोइन के साथ 2 तस्कर गिरफ्तार…

नशे के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, लाखों के हेरोइन के साथ 2 तस्कर गिरफ्तार…

ShivApr 19, 20251 min read

दुर्ग।   छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में पुलिस को नशे के…

बड़े पैमाने पर IAS अफसरों का तबादला, कई जिलों के बदले गए कलेक्टर, देखें लिस्ट …

बड़े पैमाने पर IAS अफसरों का तबादला, कई जिलों के बदले गए कलेक्टर, देखें लिस्ट …

ShivApr 19, 20251 min read

रायपुर।    राज्य सरकार ने बड़े पैमाने पर आईएएस अफसरों…

पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल, कई जगहों के बदले गए थाना प्रभारी, देखें लिस्ट …

पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल, कई जगहों के बदले गए थाना प्रभारी, देखें लिस्ट …

ShivApr 19, 20251 min read

बलौदाबाजार। बलौदाबाजार पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल हुआ है, जिसमें…

April 19, 2025

Apni Sarkaar

जो कहेंगे सच कहेंगे

गिरौदपूरी के जैतखंभ से 5 किमी दूर महकोनी गाँव में अमर गुफा के जैतखंभ के साथ तोड़फोड़

रायपुर।      15.5.24 रात को गिरौदपूरी के जैतखंभ से 5 किमी दूर महकोनी गाँव में अमर गुफा के जैतखंभ को अज्ञात आरोपी द्वारा तोड़फोड़ और नष्ट करने पर चौकी गिरौदपूरी में आईपीसी 295 के तहत अपराध पञ्जीबद्ध किया गया था। आरोपी, पतासाजी के दौरान पता चला कि भोजराम अजगल्ले जो ठेकेदारी का काम करता है उसके द्वारा गाँव महाकोनी में नल जल मिशन के तहत पानी टंकी का निर्माण किया जा रहा था जिसका ठेका उसने 4.50 लाख में आरोपियों को दिया था। शुरुआत में ठेकेदार द्वारा 100000 रू ही भुगतान किया गया था जबकि कार्य 90% हो जाने पर भी बाक़ी राशि का भुगतान नहीं किया जा रहा था । आरोपियों के द्वारा कार्य भुगतान माँगने पर ठेकेदार द्वारा गाली गलौज दिया जाता था।

संपूर्ण जांच एवं विवेचना क्रम में ग्राम महकोनी में नल जल योजना के तहत पानी टंकी का निर्माण करने वाले 03 आरोपियों को दबोचा गया, जिनसे कड़ाई से पूछताछ पर तीनों आरोपियों ने अमर गुफा में स्थित जैतखंभ को काटना एवं लोहे के गेट में तोड़फोड़ करना स्वीकार किया। आरोपियों से पूछताछ कर मेमोरेंडम कथन लिया गया जिसमें यह बात सामने आई कि – सभी आरोपी ग्राम महकोनी में नल जल योजना के तहत पानी टंकी का निर्माण ठेकेदार भोजराम अजगल्ले के माध्यम से ठेका राशि ₹4,50,000 में कर रहे थे। जिसका काम लगभग 90% पूरा होने के उपरांत भी भोजराम अजगल्ले द्वारा बकाया राशि आरोपियों को नहीं दिया गया था। आरोपियों द्वारा बार-बार बकाया राशि मांगने पर भी ठेकेदार द्वारा रकम वापस नहीं किया जा रहा था, जिसके कारण आरोपी ठेकेदार से नाराज चल रहे थे।

आरोपियों के अनुसार ठेकेदार भोजराम अजगल्ले के द्वारा बकाया राशि न मिलने के कारण एवं अत्यंत क्षुब्ध होकर अमर गुफा में तोड़फोड़ करने की योजना बना डाली। योजना अनुसार तीनों आरोपियों द्वारा शराब का सेवन कर दिनांक 15.05.2024 की रात्रि 11:30 बजे लगभग अपनी बजाज मोटरसाइकिल में बैठकर आरी एवं अन्य सामान लेकर अमर गुफा गए। तीनों ने गुस्से में आकर सतनामी समाज के प्रतीक जैतखाम को आरी से काट दिया तथा लोहे के गेट को उखाड़ कर तोड़फोड़ कर दिया। आरोपियों से घटना में प्रयुक्तआरी एवं मोटरसाइकिल जप्त किया गया है तथा तीनों आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष जुडिसियल रिमांड पर भेजा गया।

आरोपियों के नाम

1. सल्टू कुमार जिला सहरसा बिहार वर्तमान निवासी ग्राम महकोनी पुलिस चौकी गिरौदपुरी

2. पिंटू कुमार ज़िला जिला सहरसा बिहार वर्तमान निवासी ग्राम महकोनी पुलिस चौकी गिरौदपुरी

3. रघुनंदन कुमार जिला सहरसा बिहार वर्तमान निवासी ग्राम महकोनी पुलिस चौकी गिरौदपुरी

हिन्दू देवी देवताओं की मूर्तियां खंडित करने वाले असमाजिक तत्वों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही की मांग – बलौदाबाजार :- दिनांक 24-5-2024

जिला बलौदाबाजार भाटापारा के अंतर्गत आने वाले सुहेला एवं हथबंद थाना क्षेत्र के ग्राम गोरदी, शिकारी केसली, भंवरगढ़ एवं लोहारी में दिनांक 24 मई को कुछ उपद्रवी असमाजिक तत्वों द्वारा द्वेषवश सड़क एवं तालाब किनारे स्थित हिन्दू देवी देवताओं के चार पांच मंदिरों में मूर्तियों को क्षति पहुंचाई गई जिससे की वहां के ग्रामीणों में रोष व्याप्त है। प्रातः ग्राम सुहेला समेत आस पास गांव के सनातन धर्मी एवं हिन्दू संगठनों के लोग एकत्रित होकर सुहेला तिगड्ढे में नारे बाजी करते हुए थाना तक पैदल मार्च कर रैली निकाली एवं वहां उपस्थित अनुविभागीय अधिकारी पुलिस थाना प्रभारी सुहेला को ज्ञापन सौंपकर प्राथमिकी दर्ज करने एवं सख्त कार्यवाही करने की मांग की। उक्त संबंध में विश्व हिन्दू परिषद, बजरंगदल के कार्यकर्ताओं ने ग्राम सुहेला में एकत्रित होकर विरोध दर्ज करने एवं दोषियों के विरुद्ध कठोरतम कार्यवाही की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा। पुलिस ने अज्ञात लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर जाँच शुरू कर की। पुलिस कार्यवाही कर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।

छत्तीसगढ़: बलौदा बाजार हिंसा – दिनांक 10.06.2024

दिनांक 10.06.2024 को छत्तीसगढ़ सतनामी समाज के द्वारा अमर गुफा गिरौधपुरी जैतखाम मामले में उच्चस्तरीय जांच की मांग एवं साथ में पूर्व में बोडसरा, कबीरधाम एवं अन्य जिलों में सतनामी समाज संबंधी विभिन्न मुद्दो को लेकर दशहरा मैदान बलौदाबाजार में धरना प्रदर्शन आयोजित किया गया था, जिसमें सुरक्षा प्रबंध हेतु पर्याप्त संख्या में पुलिस बल लगाने के साथ मजिस्ट्रियल ड्यूटी भी आदेशित किया गया था। आयोजनकर्ता किशोर नवरंगे भीम क्रांतिवीर अध्यक्ष, दीपक घृतलहरे प्रगतिशील सतनामी समाज, मोहन बंजारे प्रगतिशील सतनामी समाज युवा प्रदेश अध्यक्ष, सुशील बंजारे प्रगतिशील सतनामी समाज युवा प्रकोष्ट, जितेन्द्र नौरंगे सतनाम सेवा समिती जिला अध्यक्ष, ओमप्रकाश खुंटे सतनामी समाज वरिष्ठ, मुनेश्वर डहरिया, दिनेश चतुर्वेदी भीम रेजिमेंट प्रदेश अध्यक्ष आदि के नेतृत्व में शक्ति प्रदर्शन के रूप में आस पास पैदल रैली कर संयुक्त जिला कार्यालय का घेराव किये जाने योजना थी, जिसमें शासन द्वारा उच्चस्तरीय न्यायिक जांच का आश्वासन दिये जाने के पश्चात भी उनके द्वारा धरना प्रदर्शन स्थगित नही किया गया। छत्तीसगढ़ स्तरीय सतनामी समाज के लोग विभिन्न जिलो से आकर दशहरा मैदान बलौदाबाजार में करीबन 07-08 हजार की संख्या में इकट्ठा हुए। बाद प्रदर्शन में सम्मिलित प्रमुख व्यक्तियों से गार्डन चौक में ज्ञापन देने समझाईस दिया गया, लेकिन इनके द्वारा उक्त समझाईस को अस्वीकार कर दिया गया। प्रदर्शन में आये भीड़ द्वारा 02.45 बजे रैली के रूप में नारे बाजी करते हुए आगे निकल गये जिससे पहला बैरिकेट गार्डन चौक पास लगाया गया था जहां पर बैरिकेटिंग को तोड़ फोड़ कर आगे निकल गये। तत्पश्चात संपूर्ण रैली नेतृत्वविहीन होकर, सुनियोजित तरीके से नारे बाजी करते हुए चक्रपाणी स्कुल के पास जहां पर बड़ी बैरिकेटिंग लगाया गया था वहां पहुंचकर ड्यूटी में लगे पुलिस अधिकारी कर्मचारियों से काफी धक्का मुक्की, लाठी डण्डे से मारकर गंभीर चोट पहुंचाया गया व बैरिकेट को तोड़कर पथराव करते हुये आगे बढ़ गया। पुलिस द्वारा काफी रोकने की कोशिश की गयी लेकिन भीड उग्र रूप धारण कर पास में खड़ी फायर ब्रिगेड के उपर चढ़कर तोड़ फोड़ कर अपने साथ लाये पेट्रोल डीजल से आग लगाते हुए आगे निकल गये। संयुक्त कलेक्ट्रेट कार्यालय के पास उपद्रवीयों द्वारा हिंसक रूप धारणकर पत्थर बाजी कर लाठी डण्डा से पुलिस अधिकारी कर्मचारियों कोमारकर चोट पहुंचाते हुए संयुक्त कलेक्ट्रेड परिसर में खडी शासकीय, प्रायवेट लगभग 100 मोटर सायकल एवं 30 से अधिक चारपहिया वाहनों में तोडफोड कर आग लगा दिया गया। साथ ही उपद्रवीयों द्वारा संयुक्त कार्यालय भवन के पुलिस कार्यालय में भी आग लगा दिया, जिससे पुलिस कार्यालय के रिकार्ड जल गया है। संयुक्त कार्यालय भवन को आग लगाने के बाद तहसील कार्यालय में खड़ी गाडियां एवं शहर के मुख्य मार्ग में लगे डिवाईडर को तोड़फोट कर नुकसान किया गया है। सिटी सर्विलांस में लगे शहर के रोड में सी.सी.टी.वी कैमरे को तोड़ दिया गया है। तोडफोड करने में भीम आर्मी, भीम रेजिमेंट एवं भीम कांतीवीर सेना के कार्यकर्ता, पदाधिकारियों के द्वारा उत्पात मचाया गया है। इन लोगो द्वारा किये गये उत्पात में जिला बलौदाबाजार-भाटापारा एवं अन्य जिलों से आये हुए 25 से अधिक पुलिस अधिकारी कर्मचारी एवं प्रशासनिक अधिकारी काफी गंभीर रूप से घायल है, जिनका ईलाज जारी है। उपद्रवियों द्वारा किये गये तोडफोड, आगजनी आदि का आंकलन लगाया जा रहा है।

इस विषय पर सतनामी समाज के प्रबुद्धजनों ने आज पत्रकार वार्ता आयोजित कर बलौदाबाजार में हुए घटना की घोर निंदा करते हुए दोशियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है। साथ में समाज ने कहा हमारा समाज शांति प्रिय समाज है। कुछ लोग समाज को बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं।