रायपुर यातायात पुलिस की अनोखी पहल : चौक-चौराहों पर लगाई जा रही “यातायात की पाठशाला”, उल्लंघनकर्ता वाहन चालकों को दी जा रही हिदायत
रायपुर- यातायात पुलिस रायपुर की ओर से राजधानी की यातायात व्यवस्था को सुव्यवस्थित और सुरक्षित बनाने तथा लोगों में जागरूकता लाने के लिए SSP संतोष सिंह के निर्देश पर यातायात पुलिस की ओर से एक नई पहल शुरू की गई है. इसके तहत उल्लंघनकर्ता वाहन चालकों को यातायात नियमों की जानकारी और पालन के प्रति जागरूकता लाने चौक पर ही यातायात की पाठशाला आयोजित की जा रही है. प्रशिक्षित अधिकारी चौक-चौराहों में यातायात की पाठशाला आयोजित कर उल्लंघनकर्ता वाहन चालकों को रोककर नियमों की जानकारी और पालन करने के लिए प्रशिक्षण देने का काम कर रहे हैं. साथ ही यातायात संकल्प पत्र भराकर भविष्य में दोबारा उल्लंघन नहीं करने की शपथ दिलाई जा रही है.
पुलिस की ओर से शहर में यातायात व्यवस्था को सुधारने उल्लंघनकर्ताओं पर सख्ती और जुर्माने की कार्रवाई की जा रही हैं. साथ ही यातायात व्यवस्था को बेहतर करने के लिए जागरूकता सहित कई प्रकार से प्रयास किए जा रहे हैं.
आज शहर के शास्त्री चौंक, मरीन ड्राइव और रेलवे स्टेशन चौंक में यातायात की पाठशाला कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसका वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रायपुर संतोष सिंह की ओर से शास्त्री चौंक में प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया और उपस्थित उल्लंघनकर्ता चालकों से अपील की गई कि वे नियमों का पालन कर जिम्मेदार नागरिक होने का परिचय दें. साथ ही संकल्प ले की भविष्य में सभी यातायात नियम का पालन करेंगे.
इसी क्रम में शहर के तेलीबांधा तालाब के पास अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात रायपुर ओम प्रकाश शर्मा और रेलवे स्टेशन परिसर में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रोटोकॉल रायपुर डॉ. अनुराग झा की ओर से यातायात की पाठशाला कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें उल्लंघनकर्ता वाहन चालकों को यातायात नियमों की जानकारी दी गई. साथ ही भविष्य में नियमों का पालन कर वाहन चलाने यातायात संकल्प पत्र भराया गया.
यातायात की पाठशाला कार्यक्रम आयोजन का प्रमुख उद्देश्य नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों को स्पॉट पर ही रोककर यातायात नियमों के संबंध में विस्तृत जानकारी देकर प्रशिक्षित किया जाना है. उल्लंघनकर्ता वाहन चालकों को यातायात नियमों के संबंध में क्लास लगाकर विस्तार पूर्वक जानकारी देंगे. उसके बाद उनसे प्रश्न पूछा जाएगा और जो लोग सही जवाब देंगे उन्हें बिना जुर्माना किए जाने दिया जाएगा. जो फेल होंगे उनको पुनः क्लास करना होगा. साथ ही भविष्य में नियमों का पालन कर वाहन चलाने के लिए संकल्प पत्र भरवाया जाएगा, ताकि शहर की यातायात सुव्यवस्थित और सुरक्षित तरीके से संचालित हो सके.
शास्त्री चौक पर मीडिया के साथियों से बात करते हुए एसएसपी संतोष सिंह ने बताया कि रायपुर में यातायात पुलिस अब लगातार चौक-चौराहों पर यातायात की पाठशाला लगाएगी. इसमें सड़क पर उल्लंघनकर्ता वाहन चालकों के लिए ट्रैफिक क्लास लगाई जाएगी और उन्हें यातायात नियमों और उनका उल्लंघन करने पर कार्रवाई के बारे में जागरूक किया जाएगा तथा उनसे संकल्प पत्र लिया जाएगा.