भतीजे चिराग पासवान की पार्टी से बीजेपी के करार के साथ केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस ने दिया इस्तीफा…
नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव के लिए चिराग पासवान के साथ सीट बंटवारे को अंतिम रूप देने के कुछ दिनों बाद उनके चाचा पशुपति कुमार पारस ने केंद्रीय मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने कहा, ‘एनडीए गठबंधन की घोषणा हो चुकी है. मैं प्रधानमंत्री का आभारी हूं. मेरे और मेरी पार्टी के साथ अन्याय हुआ, इसलिए मैं मंत्री पद से इस्तीफा दे रहा हूं.
बता दें कि बिहार में भाजपा नीत राजग ने केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस के नेतृत्व वाली राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी (रालोजपा) के दावों को नजरअंदाज करते हुए सोमवार को आगामी लोकसभा चुनाव के लिए सीटों के बंटवारे के समझौते की घोषणा की थी.
समझौते के तहत भाजपा बिहार में 17 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी, जबकि नीतीश कुमार की जदयू 16 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. चिराग पासवान के नेतृत्व वाली लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) को 5 लोकसभा सीटें दी गई हैं. वहीं एनडीए के अन्य दो सहयोगियों- हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा और राष्ट्रीय लोक मोर्चा को एक-एक सीट मिली है.
चिराग पासवान के लिए एक महत्वपूर्ण जीत में एनडीए ने उनके चाचा केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस को छोड़ने का फैसला किया, जो लोक जनशक्ति पार्टी के एक धड़े के प्रमुख हैं, और वर्तमान लोकसभा में उनके पांच सांसद हैं. यह संभवतः बिहार की कुछ सीटों पर लोजपा बनाम लोजपा चुनावी लड़ाई के लिए मंच तैयार कर सकता है.