Special Story

January 20, 2025

Apni Sarkaar

जो कहेंगे सच कहेंगे

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने भारत जोड़ो न्याय यात्रा पर दिया बड़ा बयान, कहा- राहुल गांधी को करनी चाहिए ज्ञान यात्रा, कांग्रेस ने किया पलटवार

रायपुर। केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह अपने तीन दिवसीय छत्तीसगढ़ दौरे पर पहुंचे. रायपुर पहुंचते ही एयरपोर्ट पर डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने समेत बीजेपी नेता और कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया. इस दौरान गिरिराज सिंह ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए 14 जनवरी से शुरू हो रही राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा पर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को न्याय यात्रा की जगह ज्ञान यात्रा करनी चाहिए. किसी न किसी गांव में उन्हें किसी से ज्ञान जरूर मिलेगा.

इसके साथ ही केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने पंचायत विभाग में हुए घोटालों की जांच की बात पर कहा कि भूपेश काल में सिर्फ घोटाला हुआ. कहा-कहा हुआ है उसी के लिए तो आया हूं. खासकर पंचायतों में एक गौठान निर्माण में जमकर भ्रष्टाचार किया गया है. मनरेगा के कार्यों में अंकेक्षण विभाग में करोड़ों की रिकवरी कार्रवाई नहीं होने पर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि अभी पूछता हूं कि वो रिकवरी नहीं किया गया है. मामले की जांच होगी और दोषियों को जेल भेजेंगे।

गिरिराज सिंह ने छत्तीसगढ़ दौरे पर कहा कि पंचायती राज को कांग्रेस ने लूटा है. इसलिए गौठानों को ठीक करने आया हूं. छग सरकार कैसे बेहतरी से काम करे, उसके लिए एक बैठक करेंगे.

कांग्रेस के अयोध्या ना जाने पर गिरिराज सिंह ने तंज कसा है. उन्होंने कहा, मंदिर संस्थान ने सोनिया गांधी को भी निमंत्रण भेजा है. लेकिन यह नहीं जा रहे हैं. कांग्रेस हिंदू विरोधी रही है. कांग्रेस के डीएनए में हिंदू विरोधी है. कोई सूरज पर थूक फेके तो थूक आदमी पर पड़ता है. कांग्रेस ने 70 साल तक लटकाने और भटकाने का काम किया. सनातन हिंदुओं के जागरण का समय है जो जाएगा उसका किस्मत अच्छा है.

कांग्रेस की लोकसभा तैयारियों पर गिरिराज सिंह ने कहा. पूरे देश में इस बार कांग्रेस ने जो काम किया. पूरे देश में उन्हें उम्मीदवार नहीं मिलेंगे. क्योंकि इस देश की पहचान सनातन हिंदुओं से है. क्योंकि कांग्रेस हिंदू विरोधी है. जो शिव, राम और कृष्ण का विरोधी हो उन्हें चुनाव में कहां जगह मिलेगी.

गिरिराज सिंह के बयान पर पूर्व मंत्री शिव डहरिया का पलटवार

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के “ज्ञान यात्रा“ बयान पर पूर्व मंत्री शिव कुमार डहरिया ने बयान दिया है. उन्होंने कहा कि गिरिराज सिंह तो मोदी जी से ज्ञान ले रहे हैं. बीजेपी का धर्म और जाति के नाम पर प्रोपेगेंडा चल रहा है. ऐसा लग रहा है कुछ दिनों में मोदी जी को अपनी मूर्ति लगाना पड़ेगा. धर्म व्यक्तिगत आस्था का विषय है. कौन और कब मंदिर में जाएगा, वह जानता तय करेगी.

योजनाओं पर कार्रवाई करने वाले सवाल पर शिव डहरिया ने कहा कि जो जांच करनी है, करवा लें. कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में संचालित योजनाओं का लाभ सभी को मिला है.

गिरिराज सिंह के “डीएनए में हिंदू विरोधी“ वाले बयान पर पूर्व मंत्री शिव डहरिया ने कहा कि आरएसएस और बीजेपी जाति और धर्म की राजनीति करते है. ऐसी राजनीति पहले अंग्रेज करते थे. यही राजनीतिक आज आरएसएस और बीजेपी कर रही है. महात्मा गांधी ने अंग्रेजों के खिलाफ लड़ाई लड़ी थी.