Special Story

मध्यप्रदेश सरकार महिला सशक्तिकरण के लिये प्रतिबद्ध : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव

मध्यप्रदेश सरकार महिला सशक्तिकरण के लिये प्रतिबद्ध : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव

ShivMay 28, 20255 min read

भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि मध्यप्रदेश के…

दोस्तों के साथ एनीकट में नहाने गए दो बच्चे डूबे, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी, घटनास्थल पर जुटी भारी भीड़

दोस्तों के साथ एनीकट में नहाने गए दो बच्चे डूबे, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी, घटनास्थल पर जुटी भारी भीड़

ShivMay 28, 20251 min read

सूरजपुर। छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में दर्दनाक हादसा हुआ है, जहां…

May 28, 2025

Apni Sarkaar

जो कहेंगे सच कहेंगे

आईटीएम यूनिवर्सिटी में दो नए बीबीए प्रोग्राम्स का हुआ शुभारंभ, 2025 एडमिशन ब्रोशर भी किया जारी…

रायपुर। आईटीएम यूनिवर्सिटी में आगामी शैक्षणिक सत्र के लिए दो अत्याधुनिक अंडरग्रेजुएट प्रोग्राम्स बीबीए इन सप्लाई चेन एंड लॉजिस्टिक्स और बीबीए इन बैंकिंग एंड फाइनेंस की औपचारिक शुरुआत की हुई है. इसके साथ विश्वविद्यालय 2025 एडमिशन ब्रोशर भी जारी किया गया है. 

नए कोर्स के शुभारंभ से पूर्व रायपुर आईटीएम यूनिवर्सिटी की प्रो वाइस चांसलर लक्ष्मी मूर्ति ने कहा कि हमें इन नए युग के बीबीए प्रोग्राम्स की शुरुआत करते हुए खुशी हो रही है, जो उभरती हुई इंडस्ट्री की आवश्यकताओं के अनुरूप हैं. हमारा उद्देश्य ऐसे ग्रेजुएट्स तैयार करना है जो न केवल अकादमिक रूप से सक्षम हों, बल्कि व्यावहारिक ज्ञान और वैश्विक दृष्टिकोण से भी संपन्न हों.

बीबीए के ये नए प्रोग्राम्स विशेषीकृत और भविष्य-केंद्रित शिक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से तैयार किए गए हैं. इसमें बीबीए इन सप्लाई चेन एंड लॉजिस्टिक्स छात्रों को वैश्विक लॉजिस्टिक्स नेटवर्क, वेयरहाउसिंग और संचालन को डिजिटल टूल्स और वास्तविक केस स्टडीज़ के माध्यम से प्रबंधित करना सिखाएगा. वहीं बीबीए इन बैंकिंग एंड फाइनेंस आधुनिक बैंकिंग प्रणालियों, वित्तीय विश्लेषण, फिनटेक और निवेश रणनीतियों में गहराई से प्रशिक्षण देगा, जिससे छात्र भारत के तेजी से बढ़ते वित्तीय क्षेत्र में प्रमुख भूमिका निभा सकें.

प्रेस वार्ता के दौरान विश्वविद्यालय की कुछ प्रमुख उपलब्धियों पर भी प्रकाश डाला गया, जिसमें मजबूत प्लेसमेंट रिकॉर्ड, जिसमें छात्रों को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रमुख कंपनियों में स्थान मिला है. इसके अलावा छत्तीसगढ़ की अग्रणी उभरती यूनिवर्सिटी के रूप में मान्यता है, जिसकी विशेषता अकादमिक उत्कृष्टता और इंडस्ट्री-फोकस्ड पाठ्यक्रम है.

इसके अलावा होटल मैनेजमेंट में अंतरराष्ट्रीय इंटर्नशिप के रोमांचक अवसर मिलेगा. छात्रों कोअमेरिका, सिंगापुर, यूके, यूएई, मॉरिशस और न्यूजीलैंज जैसे देशों में वैश्विक हॉस्पिटैलिटी अनुभव प्राप्त होता है. इस अवसर पर मीडिया प्रतिनिधियों, विश्वविद्यालय प्रशासन, शैक्षणिक विशेषज्ञों और कॉर्पोरेट अतिथि उपस्थित रहे.