Special Story

छत्तीसगढ़ IAS ऑफिसर्स एसोसिएशन ने की नई कार्यकारिणी की घोषणा

छत्तीसगढ़ IAS ऑफिसर्स एसोसिएशन ने की नई कार्यकारिणी की घोषणा

ShivFeb 7, 20251 min read

रायपुर। छत्तीसगढ़ आईएएस ऑफिसर्स एसोसिएशन ने अपनी नई कार्यकारिणी की घोषणा…

कांग्रेस ने 17 बागी नेताओं को पार्टी ने दिखाया बाहर का रास्ता, जिला महामंत्री को थमाया नोटिस

कांग्रेस ने 17 बागी नेताओं को पार्टी ने दिखाया बाहर का रास्ता, जिला महामंत्री को थमाया नोटिस

ShivFeb 7, 20252 min read

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही। नगरीय निकाय चुनाव से पहले जिला कांग्रेस ने कड़ा रुख…

February 7, 2025

Apni Sarkaar

जो कहेंगे सच कहेंगे

TVS साईं थ्री-व्हीलर शोरूम का किया गया शुभारंभ, एडवांस फीचर्स वाली इलेक्ट्रिक ऑटो हुई लॉन्च

रायपुर।   राजधानी रायपुर के देवपुरी में टीवीएस साईं थ्री व्हीलर सवारी ऑटो शोरूम का शुभारंभ हुआ. शुभारंभ के साथ इलेक्ट्रिक थ्री व्हीलर लॉन्च हुई. जो आज के समय में बेस्ट क्लास फीचर है. थ्री व्हीलर में ही बहुत से आकर्षित फीचर दिए गए है. जिसका शुभारंभ रीजनल मैनेजर मनप्रीत सिंह छाबड़ा और ऑटो यूनियन संघ के प्रेसिडेंट कमल पांडे ने किया.

6 साल की वारंटी और 175 किमी रेंज

TVS शो रूम के प्रमुख सुमित सजनानी ने जानकारी देते हुए बताया कि TVS कंपनी के EV ऑटो में 6 साल की वारंटी मिलती है. अब टू वन एंड हाफ किलोमीटर स्मार्ट फीचर्स साथ आते हैं. ब्लूटूथ कनेक्टिविटी भी देखने को मिलता है. जो कि अब तक किसी वेरिएंट कंपनी में यह सब फीचर नहीं है. सबसे हाईएस्ट किलोमीटर रेंज है. 175 किलोमीटर का रेंज है. इतना बेस्ट क्लास माइलेज किसी कंपनी में भी नहीं मिलेगा. हमारी कंपनी अच्छी बेस्ट क्लास माइलेज देती है. इसमें गाड़ी चोरी होने की का डर नहीं होगा. ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, गूगल रिनोवेशन भी है. आपकी गाड़ी चोरी होने पर भी आप इसे ढूंढ सकते हैं. बेस्ट क्लास गाड़ी यह है.

ऑटो महासंघ के प्रमुख कमल पांडे ने कहा कि अभी तक मार्केट में जो ईवी सेक्टर में जो गाड़ियां मार्केट में मौजूद हैं, उनमें टीवीएस का प्रोडक्ट बहुत अच्छा दिख रहा है. प्रोडक्ट के साथ-साथ जो कलर ऑप्शन हैं, वो काफी अच्छा लग रहा है. यह गाड़ियां बहुत अच्छी दिख रही है. अगर मेन्टेन्स के साथ इन वेहिकल को रखा गया तो भविष्य में सडकों पर टीवीएस ऑटो ही देखने को मिलेगी.