Special Story

January 19, 2025

Apni Sarkaar

जो कहेंगे सच कहेंगे

टीएस सिंहदेव का X पर पोस्ट, बताया भाजपा का फुलफार्म

रायपुर- पूर्व उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव ने एक्स पर पोस्ट कर भाजपा का फुलफार्म बताया है. उन्होंने लिखा है कि पिछले दस सालों से जिसे हम वाशिंग मशीन समझ रहे थे, वह तो पूरी लॉन्ड्री सर्विस निकली. भाजपा मतलब भ्रष्टाचारी जुटाओ पार्टी. प्रधानमंत्री जिनको देश में घूम-घूम कर भ्रष्टाचारी बताते हैं, फिर अपनी ED, CBI की छड़ी घुमाते हैं और सभी भ्रष्टाचार के दागी नेता अचानक बेदाग हो जाते हैं.

सिंहदेव ने आगे लिखा है कि जिनके खिलाफ सबसे ज़्यादा नारे लगाए, सत्ता के लालच में उन पर ही फूल बरसाए. 25 ऐसे विपक्षी नेताओं को भाजपा में शामिल किया गया, जिनके ऊपर लगातार आरोप लगते रहे, मुकदमे डलते रहे और पार्टी बदलते ही अचानक वो मुकदमे रफा दफा हो गए.