Special Story

छत्तीसगढ़ की नई औद्योगिक नीति पर उप मुख्यमंत्री साव ने बताया, सभी स्टैक होल्टर से की गई है चर्चा…

छत्तीसगढ़ की नई औद्योगिक नीति पर उप मुख्यमंत्री साव ने बताया, सभी स्टैक होल्टर से की गई है चर्चा…

ShivNov 16, 20242 min read

रायपुर। सोशल मीडिया में ट्रेंड कर रही छत्तीसगढ़ की नई औद्योगिक…

November 16, 2024

Apni Sarkaar

जो कहेंगे सच कहेंगे

Home » छत्तीसगढ़ सिंधी पंचायत अध्यक्ष द्वारा किया गया वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन

छत्तीसगढ़ सिंधी पंचायत अध्यक्ष द्वारा किया गया वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन

रायपुर।      आज दिनेश आनंद फार्म हाउस ग्राम परसदा-4 में प्रातः 10 से मध्याह्न 2बजे तक चले वृहद वृक्षारोपण दर्शनीय रहा। आज छग सिंधी पंचायत अध्यक्ष महेश दरयानी, छग चेम्बर आफ कामर्स अध्यक्ष अमर पारवानी, ग्रीन आर्मी रायपुर मोहन वर्ल्यानी, पारस इंस्टिट्यूट से कविता कुम्भज सह 100छात्र, छत्रपति शिवाजी स्कूल से डाइरेक्टर मुकेश शाह सह 50छात्र, भाटागांव व्यापारी संघ महासचिव टिकू साहू सह 50व्यापारी गण,महाराष्ट्र मंडल पर्यावरण समिति अध्यक्ष गीता दलाल व सदस्य,ग्राम पंचायत परसदा-4 सरपंच हुलासराम साहू सह 100 कृषक,व अनेक संस्थाओं के मिले जुले प्रयास से नीम, पीपल, बरगद, आंवला,आम, काला जामुन चीकू, अमरूद, बेम्बू ,मौलश्री आदि अनेक प्रजातियों के 2500 वृक्षों का सफल व विधिवत रोपण किया गया।। दिनेश आनंद फार्म हाउस के संचालक व कार्यक्रम के संयोजक, विगत 10वर्षों से वृक्षारोपण करने वाले दिनेश आनंद अठवानी ने वृक्षमित्रों को सम्बोधित करते हुए बताया, इंसान आपको साथ दे या न दे, लेकिन हमारे लगाए वृक्ष आने वाली कई पीढ़ियों के लिए आक्सीजोन का निर्माण करेंगे,इसमें कोई संशय नहीं।

छग चेम्बर अध्यक्ष अमर पारवानी ने छग चेम्बर की ओर से एक व्यक्ति एक वृक्ष का नारा लगाया, छग सिंधी पंचायत अध्यक्ष महेश दरयानी जी ने छत्तीसगढ की 120पंचायतों से आह्वान किया प्रति पंचायत कम से कम 100 वृक्षों का आरोपण अवश्य करे।।ग्रीन आर्मी से मोहन वर्ल्यानी- पुरुषोत्तम चंद्राकर-कविता कुम्भज- कीर्ति मैम, ने वृक्षारोपण के बाद वृक्षों को बचाने पर जोर दिया,हमारे लगाए वृक्ष पर्यावरण का संतुलन बनाए रखें, ग्रीन आर्मी का यही संकल्प है,उन्होने ग्लोबल वार्मिंग के प्रति भी सचेत किया एवं वृक्षारोपण की डाक्यूमेंट्री बनाने की वकालत की। ग्राम पंचायत परसदा के कृषक बसंत साहू, सरपंच हुलासराम साहू, वरिष्ठ भूपेन्द्र सीताराम साहू, जनपद अध्यक्ष नंदकुमार साहू ने ग्राम पंचायत परसदा की ओर से सभी आगंतुकों का स्वागत किया व कहा,आज के समय में हमारे जीवन की प्रथम आवश्यकता वृक्षारोपण है,हर वर्ष वृक्षारोपण करने दिनेश आनंद फार्म हाउस संचालक दिनेश आनंद अठवानी द्वारा लगातार 10 वर्षों से वृक्षारोपण कर पौधों के संरक्षण की शैली(ड्रिप पाइप) का तहे दिल से स्वागत किया। तुलसी मानस महिला मंडल से अनुसुइया बाई व समिति ने राम भजन गाकर वातावरण को पवित्र बनाए रखा। छग सिंधी पंचायत अध्यक्ष महेश दरयानी ने वृक्षारोपण आयोजन में आए सभी आगंतुक का आभार प्रकट किया व सभी समितियों को प्रशस्ति पत्र,शाल श्रीफल देकर सम्मानित किया।