Special Story

जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के कर्मचारियों को हाईकोर्ट ने दी बड़ी राहत, सेवा समाप्ति का आदेश किया निरस्त

जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के कर्मचारियों को हाईकोर्ट ने दी बड़ी राहत, सेवा समाप्ति का आदेश किया निरस्त

ShivApr 19, 20252 min read

बिलासपुर।  न्यायधानी बिलासपुर के जिला सहकारी केंद्रीय बैंक में कथित…

April 19, 2025

Apni Sarkaar

जो कहेंगे सच कहेंगे

अवैध मादक पदार्थ गांजा का परिवहन, आरोपी के कब्जे से कुल 29 किलो गांजा जप्त

कोंडागांव-  जिले की फरसगांव पुलिस के द्वारा थाना क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थ, लघु एवं प्रतिबंधात्मक कार्यवाही में अंकुश लगाते हुए दिनांक 1 जून को मुखबिर की सूचना पर उड़ीसा रायगढ़ से फरसगांव की ओर आ रही एक बाइक क्रमांक CG04 JF 3902 में अवैध मादक पदार्थ गांजा का परिवहन किए जाने की सूचना प्राप्त हुई, जिस पर कार्रवाई करते हुए बरकई पुल के पास नाकाबंदी की गई और बाइक को रोककर स्टाफ के द्वारा तलाशी ली गई जिसमें आरोपी के पास रखे बैग में गांजा मिला। पूछताछ करने पर आरोपी ने अपना नाम अभिषेक राय पिता असीम राय निवासी रायगढ़ जिला नवरंगपुर बताया गया।आरोपी के कब्जे से कुल 29 किलो गांजा एवं एक डीलक्स बाइक जप्त की गई गांजे की कुल कीमत 3 लाख रुपए और बाइक की कीमत 50,000 कुल जुमला रकम 3,50,000 रुपए जप्त कर एनडीपीएस की धारा 20 बी के तहत कार्रवाई करते हुए आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया।