Special Story

उप मुख्यमंत्री अरुण साव नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों के साथ दो दिनों तक करेंगे मंथन

उप मुख्यमंत्री अरुण साव नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों के साथ दो दिनों तक करेंगे मंथन

ShivMay 4, 20253 min read

रायपुर।   उप मुख्यमंत्री तथा नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री अरुण…

जगद्गुरु शंकराचार्य जयंती उत्सव समारोह में शामिल हुए उप मुख्यमंत्री अरुण साव

जगद्गुरु शंकराचार्य जयंती उत्सव समारोह में शामिल हुए उप मुख्यमंत्री अरुण साव

ShivMay 4, 20252 min read

रायपुर।     जगद्गुरु स्वामी शंकराचार्य का जीवन हम सभी के…

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने किया लॉयर्स चेम्बर एवं मल्टीलेवल पार्किंग का शिलान्यास

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने किया लॉयर्स चेम्बर एवं मल्टीलेवल पार्किंग का शिलान्यास

ShivMay 4, 20252 min read

भोपाल।   मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने रविवार को जबलपुर में…

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने रीवा सिटीजन ऐप का किया शुभारंभ

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने रीवा सिटीजन ऐप का किया शुभारंभ

ShivMay 4, 20252 min read

भोपाल।   मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने रविवार को नगर पालिक…

May 4, 2025

Apni Sarkaar

जो कहेंगे सच कहेंगे

HSRP को लेकर परिवहन सचिव ने ली हाईलेवल मीटिंग, लोगों को सुविधा देने रोड मैप तैयार, नंबर प्लेट लगाने जिलों में लगाए जाएंगे कैंप

रायपुर।   HSRP प्लेट के संबंध में आज क्षेत्रीय परिवहन अधिकारियों एवं अनुबंधित कंपनियों की हाई लेवल मीटिंग हुई, जिसमें हाई सिक्योरिटी नम्बर प्लेट जनता को कम से कम असुविधा के साथ निर्धारित समय में लगाए जा सके, इसके लिए रोड मैप तैयार की गई.

एस. प्रकाश परिवहन सचिव सह परिवहन आयुक्त एवं डी. रविशंकर अपर परिवहन आयुक्त की अध्यक्षता में इंद्रावती भवन, के सेमिनार रूम में राज्य के सभी RTO/ DTO के साथ HSRP प्लेट के लिए अनुबंधित कंपनियों के साथ हाई लेवल मीटिंग ली गई. मीटिंग में जनता को आ रही समस्याओं के बारे में विस्तारपूर्वक चर्चा हुई. राज्य में 01 अप्रैल 2019 से पहले की लगभग 50 लाख से अधिक पंजीकृत वाहन हैं एवं लगभग 03 लाख के करीब HSRP प्लेट के ऑर्डर प्राप्त हो चुके है, किंतु फिटमेंट की गति थोड़ी धीमी है. इसके लिए वाहनों की संख्या के आधार पर अनुबंधित कंपनियों के फिटमेंट सेंटरों की संख्या में वृद्धि करने के साथ हर जिले में RTO/DTO को कंपनियों के साथ कैम्प टीम बनाने के निर्देश दिए गए.

रायपुर में 05 टीम, धमतरी में 04 टीम, महासमुंद में 04 टीम,दुर्ग में 08 टीम ,कवर्धा- 02 टीम,बिलासपुर-06 टीम,जांजगीर चम्पा 03 टीम,कोरबा 05 टीम, रायगढ़-06 टीम,जशपुर- 03 टीम,अम्बिकापुर -04 टीम,कोरिया-03 टीम,जगदलपुर-03 टीम, दंतेवाड़ा-02 टीम,कांकेर-03 टीम,बलौदाबाजार-03 टीम,गरियाबंद, बालोद, बेमेतरा में 02-02 टीम एवं अन्य जिलों में 01-01 कैम्प/मोबाइल टीम बनाने के निर्देश दिए गए, जो जिलों के विभिन्न स्थानों पर कैम्प लगा कर HSRP के नियमानुसार ऑर्डर लेंगे, आवश्यकता अनुसार नम्बर अपडेट किए जाएंगे. उसी दिन एवं दूरस्थ जिलो में दूसरे दिन तक अनिवार्य रूप से HSRP प्लेट फिट किए जाने के निर्देश दिए गए.

इसके अतिरिक्त अनुबंधित कंपनियों को सभी जिलो में वाहनों की संख्या के अनुसार HSRP प्लेट बनाने वाली मशीनों की संख्या बढ़ाने के भी निर्देश दिए गए, जिससे जल्द से जल्द लोगों के HSRP प्लेट बन सके. नियत समय में संबंधित स्थान पर प्लेट पहुँच सकें, फिटमेंट किया जा सके. इसके अलावा HSRP प्लेट के लिए ऑर्डर करने पर 15 दिनों से अधिक की वेटिंग न हो, प्रत्येक जिलों के लिए नोडल अधिकारियों की नियुक्ति की जाएगी. मोबाइल नम्बर सार्वजनिक किये जाएंगे. कार्यों में तीव्रता, समन्वय लाते हुए 03 महीनों में HSRP प्लेट फिटमेंट का लक्ष्य रखा गया है.

मीटिंग में परिवहन विभाग की ओर से यूबीएस चौहान संयुक्त परिवहन आयुक्त, मनोज ध्रुव, उप परिवहन आयुक्त, कृष्ण कुमार पटेल, उप परिवहन आयुक्त ,जीआर देवांगन, संयुक्त संचालक वित्त, योगेश्वरी वर्मा, सहायक क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी के अलावा राज्य के सभी वरिष्ठ क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी, क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी, जिला परिवहन अधिकारी के अलावा HSRP प्लेट के लिए अनुबंधित कंपनियों की ओर से बिश्वजीत मुखर्जी, रियल मेज़ॉन, अशोक शर्मा, रॉस मार्टा व अन्य अधिकारी शामिल हुए.