Special Story

गंभीरता से करें लोगों की समस्याओं का निराकरण – उपमुख्यमंत्री अरुण साव

गंभीरता से करें लोगों की समस्याओं का निराकरण – उपमुख्यमंत्री अरुण साव

ShivMay 3, 20253 min read

रायपुर।  उप मुख्यमंत्री तथा कांकेर जिले के प्रभारी मंत्री अरुण…

May 4, 2025

Apni Sarkaar

जो कहेंगे सच कहेंगे

छत्तीसगढ़ में दर्दनाक सड़क हादसा : माजदा से टकराई स्कूटी, युवक का सिर धड़ से हुआ अलग

बलौदाबाजार। छत्तीसगढ़ बलौदाबाजार जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है. राष्ट्रीय राजमार्ग 130 बी पर तेज रफ्तार माजदा वाहन ने स्कूटी सवार युवक को टक्कर मार दी, जिससे एक युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. हादसा इतना भीषण था कि युवक का सिर धड़ से अलग हो गया. इस घटना से आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया है.

यह घटना कसडोल थाना क्षेत्र के ग्राम छांछी बस स्टैंड के पास घटी है. मृतक युवक स्कूटी पर सवार होकर कसडोल से शिवरीनारायण मेले में जाने के लिए निकला था. हादसे के समय उसके साथ दो अन्य युवक भी मौजूद था, जो गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. घायल युवकों को इलाज के लिए तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कसडोल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है.

जानकारी के अनुसार, मृतक कसडोल के इंदिरा कॉलोनी का निवासी था. घटना की सूचना मिलते ही कसडोल पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है. फिलहाल सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर अज्ञात वाहन की पतासाजी की जा रही है, वहीं घायल युवकों सहित आसपास के लोगों से पूछताछ के बाद ही पता चल पाएगा कि घटना कैसे हुई और युवक कहां जा रहे थे. पुलिस मामला दर्ज कर कार्रवाई में जुट गई है.

दो कार आपस में टकराई

वहीं दूसरी घटना बलौदाबाजार कोतवाली थाना क्षेत्र में हुई है, जहां ग्राम डोटोपार के पास दो कारें टकराई हैं और कार के परखच्चे उड़ गए हैं. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, दोनों कारें जनप्रतिनिधियों की हैं, जिसमें एक पूर्व जिला पंचायत सदस्य और दूसरी नव निर्वाचित सरपंच की है, जहां दोनों में राजीनामा होने की जानकारी मिल रही है. फिलहाल कोतवाली थाना में मामला दर्ज नहीं हुआ है.