Special Story

एक इनामी समेत 3 सक्रिय नक्सली गिरफ्तार, ग्रामीणों की हत्या में थे शामिल

एक इनामी समेत 3 सक्रिय नक्सली गिरफ्तार, ग्रामीणों की हत्या में थे शामिल

ShivApr 10, 20251 min read

सुकमा। जिले में नक्सल विरोधी अभियान के तहत सुरक्षा बलों को…

April 10, 2025

Apni Sarkaar

जो कहेंगे सच कहेंगे

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव: शांतिपूर्ण मतदान सुनिश्चित करने पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च, 552 बूथों पर 1200 पुलिसकर्मी होंगे तैनात, 45 पेट्रोलिंग टीम करेंगी निगरानी

बलौदाबाजार। जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर प्रशासन पूरी तरह सतर्क है। बलौदाबाजार और पलारी विकासखंड में चुनाव के तहत पंच, सरपंच, जनपद और जिला पंचायत सदस्यों के लिए मतदान कल सुबह 7 बजे से शुरू होगा। इस दौरान मतदान प्रक्रिया शांतिपूर्ण और निष्पक्ष रूप से संपन्न कराने के लिए पुलिस ने कमर कस ली है। आज मतदान से ठीक एक दिन पहले बलौदाबाजार और पलारी में पुलिस ने फ्लैग मार्च निकालकर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। इस दौरान पुलिस अधिकारियों ने आम जनता को आश्वस्त किया कि चुनाव निष्पक्ष और सुरक्षित माहौल में संपन्न होगा।

552 बूथों पर 1200 पुलिसकर्मियों की तैनाती

शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए बलौदाबाजार और पलारी के 552 मतदान केंद्रों पर 1200 पुलिस अधिकारियों और जवानों की तैनाती की गई है। इसके अलावा, मतदान के दौरान किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए डीएसपी निधि नाग के नेतृत्व में 45 पेट्रोलिंग टीमें लगातार निगरानी करेंगी।

एसएसपी ने जवानों को दिए सख्त निर्देश

मतदान से पहले वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) विजय अग्रवाल ने रक्षित केंद्र में पुलिस बल को ब्रीफिंग दी। उन्होंने मतदान प्रक्रिया के दौरान सतर्क रहने, किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर पैनी नजर रखने और शांति भंग करने वालों पर तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिए। एसएसपी ने स्पष्ट किया कि मतदान के दौरान किसी भी तरह की गड़बड़ी बर्दाश्त नहीं की जाएगी और जरूरत पड़ने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

मतदाताओं से निर्भीक होकर मतदान की अपील

पुलिस प्रशासन ने जनता से डर और भयमुक्त होकर मतदान करने की अपील की है। साथ ही कहा कि यदि किसी भी तरह की अवैध गतिविधि या दबाव महसूस हो तो तुरंत प्रशासन को सूचित करें। प्रशासन की इस सख्ती से आम जनता में सुरक्षा का भरोसा बढ़ा है और उम्मीद जताई जा रही है कि चुनाव शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न होगा।