Special Story

नाबालिग से दुष्कर्म मामले में कोर्ट ने सुनाई आजीवन कारावास की सजा

नाबालिग से दुष्कर्म मामले में कोर्ट ने सुनाई आजीवन कारावास की सजा

ShivFeb 21, 20252 min read

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही।    छत्तीसगढ़ के गौरेला में डेढ़ साल पहले नाबालिग…

February 21, 2025

Apni Sarkaar

जो कहेंगे सच कहेंगे

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव: पहले चरण में BJP ने कई जिलों में किया क्लीन स्वीप, CM साय ने कार्यकर्ताओं-प्रत्याशियों और जनता को दी बधाई

रायपुर।  छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी एक के बाद एक कीर्तिमान रच रही है. विधानसभा चुनाव में मिली सफलता का सिलसिला निकाय चुनावों और अब त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में भी देखने मिल रहा है. इसका अंदाजा इस बात से लगा सकते हैं कि पहले चरण में 53 विकासखंड में हुए मतदान में बीजेपी ने बड़ी जीत दर्ज की है. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने इस शानदार प्रदर्शन के लिए बधाई दी है. 

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने इस शानदार प्रदर्शन के लिए भाजपा कार्यकर्ताओं, प्रत्याशियों और जनता को बधाई दी. उन्होंने कहा कि जनता ने भाजपा की नीतियों, विकास कार्यों और पारदर्शी प्रशासन पर भरोसा जताया है. यह जीत जनता के आशीर्वाद और भाजपा कार्यकर्ताओं की मेहनत का परिणाम है. उन्होंने आगे कहा कि भाजपा सरकार गांवों के विकास के लिए प्रतिबद्ध है और यह जीत उसी दिशा में जनता की स्वीकृति को दर्शाती है. उन्होंने कहा कि चुनावी नतीजे बताते हैं कि जनता भाजपा की नीति और नेतृत्व पर पूरा भरोसा कर रही है. पार्टी की सरकार ने ग्रामीण क्षेत्रों में जो विकास कार्य किए हैं, जनता ने उन पर अपनी मुहर लगाई है. उन्होंने कार्यकर्ताओं को बधाई देते हुए कहा कि भाजपा का संकल्प है कि गांव-गांव तक विकास की रोशनी पहुंचे और जनता को सुशासन मिले.

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि इन नतीजों ने यह स्पष्ट कर दिया है कि भाजपा को पंचायत और ग्रामीण क्षेत्रों में जनता का भारी समर्थन मिल रहा है. उन्होंने कहा कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के आने वाले चरणों में भी भाजपा समर्थित उम्मीदवारों को भारी सफलता मिलेगी.

बता दें कि नारायणपुर, कवर्धा, खैरागढ़, कोंडागांव, मुंगेली और सारंगढ़-बिलाईगढ़ जैसे जिलों में भाजपा ने सभी सीटें जीतकर क्लीन स्वीप किया. इसके अलावा भाजपा का जलवा अन्य जिलों में भी देखने को मिला. जहां पार्टी ने कई महत्वपूर्ण सीटों पर जीत दर्ज की. जांजगीर-चांपा में 6 में से 4, बलरामपुर में 6 में से 4, सक्ती में 4 में से 3, बालोद में 5 में से 3, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही में 4 में से 2 सीटों पर भाजपा समर्थित प्रत्याशियों ने सफलता हासिल की. वहीं, रायगढ़ में 6 में 5, धमतरी में 6 में 5 और कांकेर में 6 में 4 सीटों पर भाजपा ने मजबूत प्रदर्शन किया.