Special Story

माओवादियों की पांचवीं शांति वार्ता की अपील पर गृहमंत्री विजय शर्मा का तीखा जवाब

माओवादियों की पांचवीं शांति वार्ता की अपील पर गृहमंत्री विजय शर्मा का तीखा जवाब

ShivMay 15, 20253 min read

रायपुर।  माओवादी संगठन की ओर से शांति वार्ता की पांचवीं…

May 15, 2025

Apni Sarkaar

जो कहेंगे सच कहेंगे

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2025: पूर्व भाजपा विधायक का दावा- तीसरे चरण में जीते 103 सीटें, जिपं अध्यक्ष भी बनेंगे

रायपुर।  छत्तीसगढ़ में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तीसरे चरण पूरे होने के बाद पूर्व भाजपा विधायक सौरभ सिंह ने भाजपा की बड़ी जीत का दावा किया है. उन्होंने वीडियो जारी कर कहा कि चुनाव के तीसरे चरण के परिणाम भी रात तक आ गए हैं. उन्हें मिली जानकारी के मुताबिक राज्य के कुल 147 सींटो में से 103 सीटों पर भाजपा के जिला पंचायत के सदस्य बन रहे हैं.

उन्होंने कहा कि सुबह तक और जानकारी आ जाएगी. उस जानकारी के बाद लगभग सभी जिला पंचायतों में भाजपा का अध्यक्ष और उपाध्यक्ष बनेगा. इसी तरह 100 में से 90 जनपद पंचायतों में भी भाजपा के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष बनने का भी उन्होंने दावा किया है. भाजपा की बड़ी जीत का दावा करते हुए यह वीडियो उन्होंने रात में जारी किया था. अब देखना होगा कि उनके दावों में कितनी सच्चाई निकल कर सामने आती है.