Special Story

April 28, 2025

Apni Sarkaar

जो कहेंगे सच कहेंगे

नल और बोर में “टुल्लू पंप” लगाने वाले हो जाएं सावधान! कभी भी हो सकती है कड़ी कार्रवाई, कलेक्टर ने दिए निर्देश …

रायपुर।  रायपुर जिले में अवैध रूप से टूल्लू पम्प लगाकर नल जल योजनाओं से पानी खींचने वालों के खिलाफ प्रशासन ने कड़ा रुख अपनाया है। कलेक्टर रायपुर और मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत के निर्देश पर यह कार्रवाई शुरू की गई है।

इसी कड़ी में आज अभनपुर विकासखंड के ग्राम अमनेर में जल जीवन मिशन के तहत संचालित नल जल योजना से अवैध टूल्लू पम्प हटाने की कार्रवाई की गई। इस दौरान तीन टूल्लू पम्प निकालकर जब्त किए गए। प्रशासन ने दोषियों को भविष्य में ऐसी गतिविधियों से बचने की चेतावनी दी है।

कार्रवाई के दौरान नायब तहसीलदार अभनपुर विक्रांत राठौर, विभागीय उपअभियंता और ग्राम सरपंच मौजूद रहे। जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया कि इस तरह की छापेमारी पूरे जिले में लगातार जारी रहेगी, ताकि नल जल योजनाओं का दुरुपयोग रोका जा सके।