दो साल से नगर निगम को टैक्स न देने वाले हो जाएं सावधान… निगम ने कर ली है पूरी तैयारी
रायपुर- रायपुर नगर निगम को 2 वर्षों से टैक्स न देने वाले लोगों के लिए जरूरी खबर है. खबर ये है कि नगर निगम ने ऐसे लोगों की सूची बनानी शुरू कर दी है. रायपुर नगर निगम ने इस वर्ष यानी वर्ष 2024-25 के लिए प्रॉपर्टी टैक्स वसूली का लक्ष्य 350 करोड़ कर दिया है. यही कारण है कि नगर निगम ने इस लक्ष्य को पाने के लिए ऐसे संपत्तिधारियों पर है, जिन्होंने लगातार दो साल से प्रॉपर्टी टैक्स नहीं भरा है.
इस साल प्रॉपर्टी टैक्स वसूली बढ़ाने को लेकर राजस्व अधिकारियों की बैठक जोन-2 कमिश्नरी में हुई. नगर निगम के अधिकारियों ने दो साल से टैक्स जमा नहीं करने वालों की सूची तैयार करने का आदेश जारी कर दिया.