Special Story

प्रायवेट को पीछे छोड़ेंगे सरकारी स्कूल: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव

प्रायवेट को पीछे छोड़ेंगे सरकारी स्कूल: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव

ShivMay 13, 20253 min read

भोपाल।    मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि…

May 13, 2025

Apni Sarkaar

जो कहेंगे सच कहेंगे

महाकुंभ जाने वालों सावधान ! मेला क्षेत्र में अब नहीं कर सकेंगे ये काम, भगदड़ के बाद सख्त हुआ प्रशासन, किए गए ये 5 बड़े बदलाव

प्रयागराज।  महाकुंभ में भगदड़ की घटना के बाद प्रशासन ने 5 बड़े बदलाव किए हैं. ताकि भीड़ को नियंत्रित किया जा सके और अव्यवस्था से बचा जा सके. इन बदलावों में वाहन प्रवेश पर बैन, वीवीआईपी पास रद्द करने, ट्रैफिक व्यवस्था जैसे कदम उठाए गए हैं.

ये हैं 5 बदलाव-

1. मेला क्षेत्र नो-व्हीकल जोन घोषित – किसी भी वाहन को अंदर जाने की अनुमति नहीं.

2. VVIP पास रद्द – विशेष पास के जरिए वाहन प्रवेश पूरी तरह प्रतिबंधित.

3. वन-वे ट्रैफिक व्यवस्था – सुगम आवागमन के लिए मार्गों को एकतरफा किया गया.

4. सीमा पर वाहनों की रोक – जिले में आने वाले वाहनों को सीमाओं पर रोका जा रहा.

5. 4 फरवरी तक सख्त प्रतिबंध – भीड़ नियंत्रण के लिए सख्त नियम लागू.

मंगलवार रात मची थी भगदड़

बता दें कि महाकुंभ क्षेत्र में मंगलवार रात करीब 2 बजे अचानक भगदड़ मच गई थी. जिसमें 30 लोगों की मृत्यु हुई है. 36 घायलों का प्रयागराज में उपचार चल रहा है. शेष घायलों को उनके परिवार से सदस्य लेकर चले गए हैं. मरने वाले लोगों की संख्या में इजाफा हो सकता है. अभी भी मेला क्षेत्र में कई लोग स्वजनों को खोज रहे हैं. जिनका कोई पता नहीं चल रहा है. प्रशासन लगातार राहत बचाव कार्य चला रहा है. मौके पर भारी पुलिस और सुरक्षा बल तैनात है. एसडीआरएफ और एनडीआरएफ मौके पर तैनात है. घटना में घायल हुए लोगों का अलग-अलग अस्पताल में एडमिट किया गया.