Special Story

चौथिया जाने के दौरान हादसा, पिकअप पलटने से दर्जनभर लोग घायल

चौथिया जाने के दौरान हादसा, पिकअप पलटने से दर्जनभर लोग घायल

ShivMay 6, 20251 min read

अभनपुर। राजधानी रायपुर से लगे अभनपुर इलाके में तेज रफ्तार पिकअप…

मुख्यमंत्री श्री साय का आह्वान – शहरों में सुराज के लिए करें प्रतिबद्धता के साथ कार्य

मुख्यमंत्री श्री साय का आह्वान – शहरों में सुराज के लिए करें प्रतिबद्धता के साथ कार्य

ShivMay 6, 20253 min read

रायपुर।    मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने नगरीय निकायों के…

रायपुर पुलिस ने किया हत्या का खुलासा, दो महिलाएं भी शामिल… ये थी हत्या की वजह

रायपुर पुलिस ने किया हत्या का खुलासा, दो महिलाएं भी शामिल… ये थी हत्या की वजह

ShivMay 6, 20252 min read

रायपुर।  तिल्दा नेवरा थाना क्षेत्र के ग्राम बेमता में हुई…

May 6, 2025

Apni Sarkaar

जो कहेंगे सच कहेंगे

सुशासन तिहार का तीसरा चरण : तीन जिलों में उतरा सीएम साय का हेलीकॉप्टर, प्रेसवार्ता में मुख्यमंत्री ने बताया अब तक का रिपोर्ट कार्ड

जांजगीर-चांपा। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने सोमवार को सुशासन तिहार के तीसरे चरण का शुभारंभ किया. इस दौरान उन्होंने हेलीकॉप्टर से तीन जिलों में आकस्मिक दौरे कर समाधान शिविरों में भाग लिया और आमजनों से सीधे संवाद कर उनकी समस्याएं सुनीं. साथ ही मौके पर ही कई समस्याओं का समाधान कराया. वहीं आज से दौरे कार्यक्रम का जांजगीर-चांपा में समापन करते हुए सीएम ने एक प्रेस वार्ता को संबोधित किया. इस दौरान उनके साथ वित्त मंत्री ओपी चौधरी, सांसद कमलेश जांगड़े, प्रमुख सचिव सुबोध सिंह, सीएम सचिव दयानंद समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे.

पत्रकारों से चर्चा करते हुए सीएम विष्णुदेव साय ने कहा कि आप सबको मालूम है कि अभी प्रदेश में सुशासन तिहार चल रहा है, जो कि 8 अप्रैल से शुरू हुआ है और यह तीन चरणों में चल रहा है. पहला चरण 8 से लेकर 11 अप्रैल तक था. इसमें पूरे प्रदेश में हमारे प्रशासन के लोगों ने जनता के बीच जाकर उनकी समस्याएं आवेदन पत्र के रूप में और ऑनलाइन भी ली हैं. कुल 40 लाख से ज्यादा आवेदन प्राप्त हुए हैं.

दूसरे चरण में, 11 अप्रैल से लेकर 4 मई तक हमारे अधिकारियों और प्रशासन के लोगों ने समस्याओं के समाधान का प्रयास किया है और अधिकांश समस्याओं का समाधान भी हुआ है.

तीसरा चरण आज 5 मई से प्रारंभ हुआ है, जो इस महीने के अंत तक चलेगा. इसमें हर आठ से दस पंचायतों के बीच समाधान शिविर का आयोजन किया जा रहा है. उस क्लस्टर में जितनी भी पंचायतें हैं, वहां से जो भी आवेदन आए हैं और जिनका निराकरण हुआ है, उनकी जानकारी लोगों को दी जा रही है.

सीएम साय ने आगे कहा कि आज हम सबसे पहले शक्ति जिले की एक पंचायत “करीबगांव” गए थे. वहां लोगों से मुलाकात हुई और देखा कि सरकार की योजनाएं अच्छे से पहुंच रही हैं. एक समस्या सामने आई कि पटवारी का क्षेत्र बड़ा होने के कारण वह नियमित रूप से वहां नहीं आ पाता, जिससे लोगों को परेशानी होती है. अब हर सप्ताह एक दिन पटवारी वहां जरूर जाएगा, इसकी व्यवस्था हमने की है.

सुशासन तिहार के इस तृतीय चरण में औचक निरीक्षण भी किए जा रहे हैं. निर्माण कार्यों की गुणवत्ता देखी जा रही है. करीबगांव में सोनी बाई का प्रधानमंत्री आवास बन रहा है, उसका भी अवलोकन किया गया. इसी तरह महतारी वंदन योजना की लाभार्थी माताओं से भी मिले और उनका हालचाल जाना.

सीएम साय ने बताया कि लाभार्थी रमा पैकरा ने माइक में आकर बताया कि उन्हें महतारी वंदन योजना से काफी लाभ हो रहा है. उनकी दो बेटियां हैं और वह इस योजना से मिले पैसे से सुकन्या समृद्धि योजना के तहत अपनी बेटियों के नाम पर खाता खुलवा चुकी हैं. इससे महिला सशक्तिकरण को भी बढ़ावा मिल रहा है.

सारंगढ़ जिले के एक गांव का उदाहरण देते हुए सीएम ने बताया कि वहां की माताएं चंदा इकट्ठा कर प्रभु श्रीराम का मंदिर बना रही हैं. इससे पता चलता है कि महतारी वंदन योजना से माताएं-बहनें अच्छे कार्य कर रही हैं.

मुख्यमंत्री ने बताया कि इसके बाद वे कोरबा जिले के मदनपुर में एक समाधान शिविर में पहुंचे, जहां आठ पंचायतों के लोग एकत्रित हुए थे. उनसे बातचीत की गई और योजनाओं के लाभ की जानकारी ली गई. लोगों ने खुशी जताई कि सरकार बनने के बाद से किसानों को धान की अच्छी कीमत मिल रही है, प्रधानमंत्री आवास बन रहे हैं, महतारी वंदन योजना का पैसा मिल रहा है, तेंदूपत्ता का दाम बढ़ा है, उसकी खरीदी हो रही है और बोनस भी दिया जा रहा है. रामलला दर्शन योजना से भी लाभ मिल रहा है. लोगों में संतोष देखा गया.

इसके बाद जांजगीर में एक नए तहसील भवन का लोकार्पण किया गया. यह भवन अब बड़ा, सुंदर और सुविधायुक्त बन गया है. वहां तीन जिलों की समीक्षा बैठक भी हुई, जिसमें प्रभारी मंत्री, सांसद, सीएसपी, सचिव, आईजी, कमिश्नर, तीनों जिलों के कलेक्टर, एसपी और सभी विभागों के अधिकारी मौजूद थे. सभी विषयों पर लंबी चर्चा हुई. अच्छा कार्य हो रहा है और मैंने निर्देश दिए हैं कि मंत्री, प्रशासनिक अधिकारी और जनप्रतिनिधि सभी भारत सरकार और छत्तीसगढ़ सरकार की योजनाओं को गांव-गांव, घर-घर तक पहुंचाएं. इसके लिए सभी को मेहनत करनी होगी.

सीएम विष्णुदेव साय ने आगे बताया कि अब लगातार एक महीने तक सुशासन तिहार चलेगा. हम स्वयं, हमारे मंत्रीगण, सांसदगण, विधायकगण समाधान शिविरों में शामिल होंगे. कहीं-कहीं औचक निरीक्षण भी करेंगे, स्कूल और अस्पतालों में जाकर निरीक्षण करेंगे. इससे निश्चित रूप से छत्तीसगढ़ को लाभ होगा.