दो दिन से घरों में नहीं आया पानी, फायर ब्रिगेड ने बुझाई प्यास

कवर्धा। पिछले दो दिन से लोगों के घरों में पानी का सप्लाई नहीं हो रहा है, जिससे उनका जीवन अस्त-व्यस्त हो चुका है. पानी की भारी किल्लत से घरेलू कार्य जैसे खाना बनाना, नहाना और पीने का पानी जुटाना मुश्किल हो गया है. इस संकट के बीच पंडरिया नगर पालिका क्षेत्र के निवासियों को राहत मिली है. अब फायर ब्रिगेड लोगों की प्यास बुझा रहा है.
गर्मी बढ़ते ही पंडरिया नगर पालिका क्षेत्र के निवासी बूंद-बूंद पानी के लिए तरस रहे हैं. दरअसल, नगर के कई वार्डों में बीते दो दिनों से नियमित जल आपूर्ति ठप है, जिससे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. प्रशासन ने लोगों को तत्काल राहत पहुंचाने के लिए ट्रैक्टर वॉटर टैंकर के साथ-साथ फायर ब्रिगेड वाहनों को भी तैनात किया है.
स्थानीय निवासियों को जल संकट के कारण दैनिक जरूरतों जैसे खाना बनाने, नहाने और पीने के पानी के लिए भी मुश्किल हो रही है. ऐसे में जिन वार्डों में आबादी ज्यादा है, वहां वॉटर टैंकर के साथ दमकल वाहनों को भी भेजा जा रहा है. पर्याप्त मात्रा में सप्लाई होने से लोग आने वाले कुछ दिनों के लिए पानी को घर में स्टोर कर के रख सकेंगे. जल आपूर्ति दोबारा सुचारु रूप से शुरू कराने के लिए प्रशासन पूरी मुश्तैदी से जुटा हुआ है.