सहकारी बैंक में पर्याप्त कैश नहीं, किसानों ने किया चक्काजाम, अफसरों ने शांत कराया मामला, हंगामे के बाद पहुंची कैश वैन

आरंग। जिला सहकारी बैंक आरंग में आज किसानों ने जमकर हंगामा मचाया. दिनभर किसान बैंक में पर्याप्त कैश नहीं होने से परेशान रहे. लगभग शाम 7 बजे किसानों का धैर्य टूट गया और गुस्से में आरंग -खरोरा मार्ग पर चक्काजाम कर दिया. इसकी जानकारी मिलते ही आरंग एसडीएम पुष्पेंद्र शर्मा और थाना प्रभारी राजेश सिंह मौके पर पहुंचे और किसानों को शांत कराया, जिसके बाद चक्काजाम समाप्त हुआ.

किसानों के हंगामा के बाद कुछ देर में कैश वेन बैंक पहुंची और किसानों को भुगतान शुरू कर दिया गया. किसानों में कई महिलाएं भी शामिल थीं, जो लगभग 20 किमी दूर से आए थे और पैसे की मिलने की आस में सुबह से रात तक इंतजार करते रहे. इन किसानों में कुछ त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के प्रत्याशी भी थे, जो चुनाव में खर्च करने के लिए पैसा निकालने बैंक आए थे.

