सरकारी स्कूल में शिक्षकों की कमी को लेकर ग्रामीणों में भारी आक्रोश, बच्चों के भविष्य के लिए धरने पर बैठे पालक
बेमेतरा। छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिला के अंतर्गत ग्राम पंचायत चरगवा के सरकारी हाई स्कूल में में शिक्षकों की भारी कमी को लेकर आक्रोशित ग्रामीण आज प्रदर्शन पर उतर आए हैं. स्कूल में अध्ययन कर रहे विद्यार्थियों के पालक समेत ग्रामीण शिक्षकों की कमी को लेकर स्कूल के बाहर धरना दे रहे हैं. उनका विभागीय अधिकारीयों पर आरोप है कि कई बार मामले में शिकायत के बावजूद भी समस्या का हल नहीं किया गया है, जिससे वहां पढ़ने वाले विद्यार्थियों का भविष्य अंधकार में जा रहा है.
स्कूल का वर्तमान हाल
चरगवा ग्राम पंचायत के सरकारी स्कूल में 6 गांवों के 200 से अधिक बच्चे अध्ययनरत हैं, जो कक्षा छठवीं से कक्षा दसवीं तक पढ़ते हैं, लेकिन स्कूल में केवल 4 शिक्षक उपलब्ध हैं. शिक्षकों की कमी के कारण सभी कक्षाओं में पढ़ रहे बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है.
शिक्षा पर पड़ रहा असर
शिक्षकों की कमी के कारण बच्चों की पढ़ाई पर सीधा असर हो रहा है. ग्रामीण और पालक लगातार समस्या का समाधान निकालने के लिए प्रयासरत हैं और अधिकारियों से शीघ्र कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. यदि इस समस्या का शीघ्र समाधान नहीं हुआ, तो बच्चों की शिक्षा पर इसका गंभीर असर पड़ सकता है.