Special Story

छत्तीसगढ़ में गैर संचारी रोग के ईलाज में आभा आईडी है वरदान

छत्तीसगढ़ में गैर संचारी रोग के ईलाज में आभा आईडी है वरदान

ShivApr 18, 20252 min read

रायपुर।    छत्तीसगढ़ राज्य में अब गैर संचारी रोग (नॉन-कम्युनिकेबल…

थाने से भागा अंतरराज्यीय तस्कर, SSP ने चार पुलिसकर्मियों को किया लाइन अटैच

थाने से भागा अंतरराज्यीय तस्कर, SSP ने चार पुलिसकर्मियों को किया लाइन अटैच

ShivApr 18, 20251 min read

रायपुर। हेरोइन चिट्टा की तस्करी के मामले में गिरफ्तार अंतर्राज्यीय…

April 19, 2025

Apni Sarkaar

जो कहेंगे सच कहेंगे

सूने घरों में चोरी का खुलासा : पुलिस के हत्थे चढ़े 7 शातिर चोर, 20 लाख का जेवर बरामद

रायपुर।   अगल-अलग स्थानों से चोरी के मामले में आरोपियो को पड़कने में बस्तर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. 7 आरोपियों ने मिलकर शहर में सूने घरों से चोरी की वारदात का अंजाम दिया था. थाना कोतवाली, बोधघाट एवं परपा क्षेत्र में चोरी के मामले में सभी आरोपियों को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार किया है. उसके कब्जे से आरोपियों से सोने के जेवरात कुल वजन 235 ग्राम कीमती 19,74000 जब्त किया गया है.

पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा के मार्गदर्शन में लगातार अपराधिक तत्वों पर कार्यवाही की जा रही है. जिस तारतम्य में शहर के अलग-अलग स्थानों से हुए चोरी की घटना को अंजाम देने वाले शातिर चोरों को पकड़ने में बस्तर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. ज्ञात हो कि 17.11.2024 से 10.02.2025 के मध्य पंचपथ चैक जगदलपुर में प्रार्थिया कुमारी आकांक्षा दास के घर से सोने का हार तीन नग सोने का चुड़ियां दो नग, सोने का चैन दो नग, सोने की अगुठी सात नग, लाकेट एक नग, सोने का कान का झुमका चार जोड़ी, एवं सोने के कुछ छोटे लाकेट नगदी रकम 30,000/रुपए चोरी हुई थी.

13.02.2025 के 15ः30 बजे सनसिटी हाउसिंग बोर्ड जगदलपुर में प्रार्थी नितिन खत्री के घर से नगदी रकम 25,000 रुपए, 09.03.2025 के रात्रि 10 बजे से 10.03.2025 के 7ः20 बजे मध्य रात्रि भैरम देव वार्ड प्रार्थी मनोज पानीग्राही के घर से दो नग सोने का कंगन, चार नग कान का बाली एवं टाॅप्स, दो नग लटकन, दो नग कनौत,एक सोने का चंद्रमा लाॅकेट,एवं नगदी 12,000 रुपए चोरी हो गई.

09.03.2025 के 21ः00 बजे से 10.03.2025 के 07ः30 बजे रात्रि के मध्य प्रार्थी नीरा सिदार के घर से नगदी रकम 7000 रुपए, फरवरी 2025 में तेतरखुटी के घर से एक सोने की बाली,एक सोने का लाॅकेट एवं 7000 नगदी रकम एवं गुल्लक में रखे सिक्के, माह फरवरी 2025 में तितिरगावं ब्राम्हण पारा से घर में रखे आलमारी लाॅकर तोडकर एक नग सोने का हार, एक नग सोने का चैन, एक नग सोने की अंगुठी एक वीवो कंपनी की मोबाइल फोन एवं 5000 नगदी रकम, माह मार्च 2025 में सिंधी कालोनी जगदलपुर के सुने मकान से काशलू 4 नग एवं नगदी रकम 500 को अज्ञात चोर चोरी कर ले गए. प्रार्थियों की रिपोर्ट पर पृथक-पृथक अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया.

प्रकरण में पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा, अति. पुलिस अधीक्षक माहेश्वर नाग के मार्गदर्शन एवं नगर पुलिस अधीक्षक आकाश श्रीमाल के पर्यवेक्षण में सायबर सेल जगदलपुर निरीक्षक सुरेश जांगडे, सीसीटीव्ही टीम एवं थाना प्रभारी कोतवाली शिवानंद सिंह के नेतृत्व में टीम गठित कर अनुसंधान में लिया गया. अनुसंधान दौरान टीम ने प्रार्थी व गवाहों से पूछताछ उपरांत तकनीकी साक्ष्य एवं वारदात के तरीके आधार पर संदेहियों को पकड़ा, जिसे हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर अपना नाम केशव कवि एवं कौशल जोशी निवासी मालगांव ब्राम्हणपारा के रहने वाले बताए. दोनों मिलकर अलग अलग घटना दिनांक को शहर के सूने मकानों घरों के अंदर घूसकर लोहे के औजार से दरवाजा कुंदा का ताला तोड़कर घर के अंदर रखे आलमारी से सोने चांदी के जेवरातों एवं नगदी रकम को चोरी करना बताया.

चोरी के सोने के जेवरात को शहर में अलग अलग जगहो में बिक्री करना बताया और कुछ सोने के जेवरातों को तरूण कुमार कवि, रविन्द्र पाढी के नाम से बैक में जेवरात जमाकर गोल्ड लोन लिया गया. विक्रम ठाकुर, महेश बघेल, पारसदेवी जैन ने चोरी के जेवरात को गिरवी रखकर मोटी दाम में बिक्री करना बताया. चोरी के जेवरातों को बैक गोल्ड लोन एवं ज्वेलर्स दुकानों से बरामद कराने पर आरोपियों से जब्त किया गया है. आरोपियों के खिलाफ घटना कारित करने का अपराध सबूत पाए जाने से गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर न्यायालय रवाना किया गया. मामले की आरोपिया को सुप्रीम कोर्ट के दिशा निर्देश अनुसार अनरेश कुमार विरुद्ध बिहार राज्य एवं अन्य क्रिमिनल अपील नंबर-1277/2014 निर्णय दिनांक 02.07.2014 का पालन किया गया.

पकड़े गए ये आरोपी

  • केशव कवि पिता स्व0 रोहित कवि जाति ब्राहम्ण उम्र 27 साल निवासी ग्राम मालगांव ब्राम्ण पारा थाना नगरनार
  • कौशल जोशी पिता अंतो प्रसाद जोशी जाति ब्राहम्ण उम्र 20 साल निवासी ग्राम मालगांव ब्राम्हणपारा थाना नगरनार
  • बिक्रम ठाकुर पिता हरिहर सिह ठाकुर जाति क्षत्रिय उम्र 37 साल निवासी महेन्द्र कर्मा वार्ड क्रमांक 42 सोनारपारा
  • महेश बघेल पिता स्व0 श्रीराम बघेल जाति माहरा उम्र 40 साल निवासी महेद्र कर्मा वार्ड जगदलपुर थाना बोधघाट
  • तरूण कुमार कवि पिता स्व0 रोहित कवि जाति ब्राहम्ण उम्र 23 साल निवासी ग्राम मालगांव ब्राहम्ण पारा थाना नगरनार
  • रविन्द्र पाढी पिता लक्ष्मण पाढी उम्र 37 साल निवासी तितिरगांव तराईगुडा पारा थाना परपा, जिला बस्तर
  • पारसदेवी जैन पति कांतिलाल जैन उम्र 66 साल निवासी नयापारा जगदलपुर, जिला बस्तर