Special Story

10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा के नतीजे को लेकर बड़ा अपडेट

10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा के नतीजे को लेकर बड़ा अपडेट

ShivApr 20, 20252 min read

रायपुर।    छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिमं) द्वारा संचालित 10वीं…

April 20, 2025

Apni Sarkaar

जो कहेंगे सच कहेंगे

वामा डेयरी के उत्पाद शुद्धता की कसौटी पर खरे उतरे, खाद्य विभाग की टेस्टिंग में गाया के सभी प्रोडक्ट को मिला गुणवत्ता और शुद्धता का प्रमाण

महासमुंद।     जिले के वामा डेयरी प्लांट के सभी दूध और दुग्ध उत्पाद की आज की गई जांच में शुद्धता और गुणवत्ता के मानकों पर खरे उतरे हैं. खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग द्वारा की गई इस जांच में किसी भी प्रकार की मिलावट का प्रमाण नहीं मिला है. इस टेस्टिंग में सभी उत्पादों की गुणवत्ता और शुद्धता का प्रमाण दिया गया है.

खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग के सहायक आयुक्त नीतेश मिश्रा ने कहा कि हमारी जांच मे गाया के सभी उत्पाद पूरी तरह से शुद्धता के सभी मापदंड पर पूरी तरह खरे उतरे हैं. किसी भी प्रकार की मिलावटी वस्तु का जांच के दौरान कोई प्रमाण नहीं मिला है. प्लांट मे सभी सुरक्षा और स्वछता मानकों पर खरा पाया गया, त्योहारी समय में हम लगातार इस प्रकार की जांच करते है जो हमारी निरंतर कार्य की प्रक्रिया है.

इस संबंध में वामा डेयरी के डायरेक्टर मोहित धारीवाल ने कहा कि वामा डेयरी का मुख्य उद्देश्य ग्राहकों को शुद्ध और पौष्टिक उत्पाद प्रदान करना है और इस जांच ने इस प्रतिबद्धता को और भी मजबूत कर दिया है.

उल्लेखनीय है कि त्योहारों के मौसम में मिलावटी उत्पादों की बढ़ती चिंता के बीच, वामा डेयरी का यह कदम ग्राहकों के विश्वास को और भी मजबूत करता है. इस उपलब्धि से कंपनी को अपने उपभोक्ताओं का विश्वास और भी अधिक हासिल करने में मदद मिलेगी.