Special Story

नशे के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, लाखों के हेरोइन के साथ 2 तस्कर गिरफ्तार…

नशे के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, लाखों के हेरोइन के साथ 2 तस्कर गिरफ्तार…

ShivApr 19, 20251 min read

दुर्ग।   छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में पुलिस को नशे के…

बड़े पैमाने पर IAS अफसरों का तबादला, कई जिलों के बदले गए कलेक्टर, देखें लिस्ट …

बड़े पैमाने पर IAS अफसरों का तबादला, कई जिलों के बदले गए कलेक्टर, देखें लिस्ट …

ShivApr 19, 20251 min read

रायपुर।    राज्य सरकार ने बड़े पैमाने पर आईएएस अफसरों…

पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल, कई जगहों के बदले गए थाना प्रभारी, देखें लिस्ट …

पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल, कई जगहों के बदले गए थाना प्रभारी, देखें लिस्ट …

ShivApr 19, 20251 min read

बलौदाबाजार। बलौदाबाजार पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल हुआ है, जिसमें…

April 19, 2025

Apni Sarkaar

जो कहेंगे सच कहेंगे

नहीं थम रहा हाथियों की मौत का सिलसिला, अब एक हाथी शावक की तालाब में डूबने से मौत, दो माह के भीतर 5 की गई जान

रायगढ़। रायगढ़ जिले के धरमजयगढ़ वन मंडल जंगली हाथियों की मौत होने का सिलसिला जारी है. इसी क्रम में गुरूवार की सुबह तालाब में एक हाथी शावक का शव मिलने से वन विभाग में हड़कप मचा गया. घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची विभागीय टीम आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

जानकारी के मुताबिक, धरमजयगढ़ वन मंडल में पिछले लंबे समय से 152 जंगली हाथियों का दल विचरण कर रहा है. जंगली हाथियों के द्वारा लगातार ग्रामीण किसानों की फसलों को नुकसान पहुंचाया जा रहा है. इसी बीच गुरूवार की सुबह छाल रेंज के हाटी बीट में कक्ष क्रमांक 554 के पास वन विभाग के तालाब में एक हाथी शावक का शव मिला है. बताया जा रहा है कि मृत हाथी शावक की उम्र करीब 3 से 4 माह के आसपास है जो कि तालाब में डूबने से मौत होने की आशंका जताई जा रही है. इस घटना की जानकारी मिलते ही वन विभाग के अधिकारियों की टीम मौके पर पहुंचकर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

लगातार हो रही हाथियों की मौत

रायगढ़ जिले में जंगली हाथियों की मौत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. जहां पिछले दिनों तमनार वन परिक्षेत्र के चुहकीमार जंगल में 24 अक्टूबर को 11केवी विद्युत प्रवाहित करंट की चपेट में आने से एक साथ तीन जंगली हाथियों की मौत के बाद 17 नवंबर को धरमजयगढ़ वनमंडल के बोरो रेंज के रूंवाफूल बीट में एक माह पुराना हाथी शावक का कंकाल मिला था. इस घटना के बाद आज फिर से छाल रेंज के हाटी बीट में हाथी शावक की मौत हो जाने से वन विभाग में हडकंप की स्थिति निर्मित हो गई है. बीते दो माह में रायगढ़ जिले के दोनों वन मंडल में पांच हाथियो की मौत हो चुकी है. इनमें दो तीन शावक शामिल हैं.

हाथियों के दल पर रखी जा रही नजर

छाल रेंज के हाटी बीट में पानी में डूबकर हाथी शावक की मौत हो जाने के बाद वन विभाग अलर्ट मोड में आ गया है और जंगली हाथियों के दल के हर मूवमेंट पर ड्रोन कैमरे से नजर बनाये हुए है. साथ ही साथ हाथी प्रभावित गांव के ग्रामीणों को सावधानी बरतने के साथ-साथ किसी भी कार्य के सिलसिले में जंगल की तरफ नही जाने की बात कही जा रही है.

52 हाथी कर रहे विचरण

इस संबंध में धरमजयगढ़ वन मंडल के डीएफओ अभिषेक जोगावत ने बताया कि छाल रेंज के हाटी बीट में 554 कक्ष क्रमांक में हाथी शावक का शव मिला हैं यहां पिछले दो दिनों से 52 हाथियों का दल विचरण कर रहा था. यहां वन विभाग के द्वारा बनाये गए तालाब में सुबह हाथियों का दल नहा रहा था.

हाथियों की चिंघाड़ सुनकर पहुंचे ट्रेकर

डीएफओ अभिषेक जोगावत ने बताया कि इस दौरान हाथियों के चिंघाड़ की आवाज सुनकर जब घटना स्थल पहुंचे तो उन्होंने देखा कि तालाब में हाथी शावक का शव पानी में तैर रहा था. जिसके बाद उन्होंने इस घटना की जानकारी वन विभाग के अधिकारियों को दी तब विभाग की टीम मौके पर पहुंची. प्रारंभिक जांच में पता चला कि पानी में डूबने से हाथी शावक की मौत हो गई है.

एक माह के भीतर 3 लोगों की मौत

बता दें कि रायगढ़ जिले में जंगली हाथियों के हमले से इंसानों की मौत का भी सिलसिला भी जारी है. यहां एक माह के भीतर हाथी के हमले से अब तक तीन लोगों की मौत हो चुकी है.

1. धरमजयगढ़ वन मंडल के दुलियामुडा गांव में 28 अक्टूबर को हाथियों के दल को भगाने के चक्कर में एक ग्रामीण वेदराम कंवर 35 साल को कुचल कर मौत के घाट उतार दिया.

2. धरमजयगढ़ वन मंडल के बोरो रेंज के जमरगी डी बीट के जंगल में 09 नवंबर को जंगली हाथी ने रामपुर निवासी रमलू तिर्की को कुचलकर मौत उतार दिया.

3. लैलूंगा रेंज के बगुडेगा के लाख पहरी जंगल में 12 नवंबर की रात खाना खाकर सोने जा रहे एक ग्रामीण अगनु अगरिया 45 साल को जंगली हाथी ने कुचलकर मौत के घाट उतार दिया था.