अन्य पिछड़ा वर्ग छात्रावास छात्र संगठन के पदाधिकारियों ने आज आदिम जाति कल्याण विभाग मंत्री रामविचार नेताम मुलाकात की

रायपुर। अन्य पिछड़ा वर्ग छात्रावास छात्र संगठन के पदाधिकारियों ने आज आदिम जाति कल्याण विभाग मंत्री रामविचार नेताम से मुलाकात कर अन्य पिछड़ा वर्ग के छात्र-छात्राओं के अध्ययन एवं भविष्य निर्माण हेतु प्रदेश की राजधानी रायपुर में 100 -100 सीटर बालक एवं बालिका स्नातकोत्तर छात्रावास छात्र हित में खोलने की मांग की जिस पर विभागीय मंत्री ने मौखिक स्वीकृति प्रदान करते हुए हमें भरोसा दिया कि हम इस विषय में जल्द ही पहल करेंगे। हमें पुरा भरोसा ही नहीं पूर्ण विश्वास है कि राज्य सरकार हमारी छात्र हित के मांगों को जल्द पूरा करेगी। मांगों को लेकर अध्यक्ष पुनेश्वर साहू शासकीय अन्य पिछड़ा वर्ग बालक छात्रावास मोतीनगर रायपुर, अध्यक्ष संगीता श्रीवास शासकीय कन्या छात्रावास शंकर नगर रायपुर एवं समस्त छात्रगण छात्रावास उपस्थित थे।