देश के कांग्रेस पार्टी के नए मुख्यालय का किया गया उद्घाटन, कविता ग्वालानी ने शिरकत की
नई दिल्ली। कांग्रेस पार्टी के देश के नये मुख्यालय भवन का उदघाटन 15.01.2025 को नई दिल्ली में सोनिया गाँधी ने किया।
9 ऐ कोटला रोड नयी दिल्ली में कांग्रेस पार्टी ने पांच मंजिला इंदिरा भवन का निर्माण किया है जो अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित है। इस अवसर पर कांग्रेस पार्टी के देश भर से नेताओं ने शिरकत की। पूर्व पार्षद कविता ग्वालानी और लेखक शिव ग्वालानी भी ईस समारोह में शामिल हुये।
रायपुर नगर निगम में महापौर के चुनाव निकट भविष्य में होने वाले हैं सिंधी समाज भी कांग्रेस पार्टी से भागीदारी चाहता है, इस विषय पर मप्र से दो बार के राज्य सभा सांसद सुप्रीम कोर्ट के ऐडवोकेट विवेक कृष्ण तंखा से उनके नई दिल्ली निवास में कविता ग्वालानी की मुलाकात हुई और इस विषय में लंबी चर्चा हुयी। कविता ग्वालानी ने कहा की यदि उन्हें महापौर की टिकीट दी जाती है तो उन्हें पूरे शहर का समर्थन मिलेगा।
उन्होंने कहा की उनके पति शिव ग्वालानी सुप्रसिद्ध लेखक हैं , उनके बेटे रवि ग्वालानी CA हैं और आई सी ऐ आई की रायपुर ईकाई के अध्यक्ष रहने के साथ-साथ सिंधी काउंसिल आफ इंडिया के प्रदेश अध्यक्ष हैं। उनकी एक बेटी सांईटिस्ट और दूसरी बेटी, डाक्टर हैं बहु भी डाक्टर हैं। महापौर पद में उन्हें सभी वर्गों से समर्थन मिलेगा वे नगर निगम में पार्षद भी रह चुकी हैं।