अपराध का गढ़ बन रहा न्यायधानी, शेयर ट्रेडिंग के नाम पर महिला से 60 लाख की ठगी, नशीला पदार्थ बेचने वाले के साथ लूट को अंजाम देने वाले आरोपी गिरफ्तार…

बिलासपुर। न्यायधानी समय के साथ अपराध के मामले में प्रदेश की राजधानी के साथ अन्य बड़े शहरों से आगे निकलता नजर आ रहा है. इसकी एक बानगी देखने गत दिवस देखने को मिली, जब 60 लाख की ऑनलाइन ठगी के मामला सामने आया. वहीं व्यापारी से लूट को अंजाम देने वाला नाबालिगों के साथ नशीला पदार्थ बेचने वाले को पुलिस ने गिरफ्तार किया गया.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, शेयर मार्केट में मुनाफे का हवाला देकर महिला से 59.88 लाख रुपए की ऑनलाइन ठगी को अंजाम दिया गया. सिविल लाइन थाना क्षेत्र में घटित घटना पर पुलिस ने संबंधित मोबाइल धारकों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.
गन्ना व्यापारी से लूट के आरोपी गिरफ्तार
वहीं दूसरी ओर 13 मई को सेमरताल निवासी गन्ना व्यापारी विकास साहू से हुई लूट के मामले में कोनी पुलिस ने मुख्य आरोपी के साथ उसके तीन 3 नाबालिग सहयोगियों को गिरफ्तार किया है. अपने दोस्त गोपी साहू के साथ वसूली कर घर लौटते समय विकास साहू की बाइक को रोककर 25 हजार नगद और मोबाइल लूटकर आरोपी भाग निकले थे.
नशीले पदार्थ का सौदागर झारखंड से गिरफ्तार
राजकिशोर नगर स्थित ऊर्जा पार्क में नशीला पदार्थ बेचने के आरोप में फरार चल रहे आरोपी रितुराज सिंह को सरकंडा पुलिस ने झारखंड से गिरफ्तार किया है. मामले में पहले ही एक नाबालिग और एक आरोपी को गिरफ्तार किया जा चुका है. पूर्व में आरोपियों के कब्जे से बेचने के लिए लाए गए 10725 रुपए मूल्य का 55 नग प्रतिबंधित कफ सिरप बरामद किया गया था.