Special Story

रायपुर जिले के 24 केंद्रों में बनाए जाएंगे आयुष्मान कार्ड, जानिए कहां-कहां मिलेगी सुविधा

रायपुर जिले के 24 केंद्रों में बनाए जाएंगे आयुष्मान कार्ड, जानिए कहां-कहां मिलेगी सुविधा

ShivNov 16, 20243 min read

रायपुर। जिले के प्रत्येक नागरिकों का आयुष्मान कार्ड बनाया जाएगा. इसके…

November 16, 2024

Apni Sarkaar

जो कहेंगे सच कहेंगे

Home » बस्तर से न्यायधानी का रास्ता हुआ आसान, आज से शुरू हुई बिलासपुर की नई उड़ान, सप्ताह में तीन दिन मिलेगी सुविधा

बस्तर से न्यायधानी का रास्ता हुआ आसान, आज से शुरू हुई बिलासपुर की नई उड़ान, सप्ताह में तीन दिन मिलेगी सुविधा

जगदलपुर-  बस्तर से न्यायधानी बिलासपुर का रास्ता अब आसान हो गया है। एयर एलायंस की बिलासपुर फ्लाइट की लैंडिंग 3 जून को होनी थी, लेकिन कुछ परिस्थितियों से इसे 7 जून तक स्थगित कर दिया गया था। अब उड़ान की शुरुआत शुक्रवार से हो गई है। पहले ही दिन बिलासपुर के लिए 4 यात्री तो दिल्ली के लिए 30 यात्री उड़ान भर चुके हैं। सप्ताह में तीन दिन लोग इस सेवा का लाभ ले सकेंगे।

बिलासपुर तक के लिए लोगों को 1500 रुपए का टिकट लेना होगा। अब तक एलायंस एयर जगदलपुर से हैदराबाद और रायपुर के अलावा जबलपुर और दिल्ली तक उड़ान संचालित करता रहा है। अब जगदलपुर देश के 5 शहरों से जुड़ चुका है। इसका लाभ लोगों को मिलेगा. एलायंस एयर का विमान दिल्ली, जबलपुर, जगदलपुर, बिलासपुर, दिल्ली सप्ताह में दो दिन सोमवार व शुक्रवार को संचालित होगा। वहीं बुधवार को दिल्ली, बिलासपुर, जगदलपुर, जबलपुर, दिल्ली फ्लाइट संचालित होगी।

शहर से जबलपुर वाया दिल्ली जाने वाली फ्लाइट का किराया अब 5500 रुपए कर दिया गया है. पहले इसके लिए लोगों को 8500 रुपए देने पड़ रहे थे. टिकट के रेट में एक झटके में तीन हजार रुपए कम किए जाने से यात्रियों को बड़ी राहत मिली है. बिलासपुर जाने वाले यात्रियों ने बताया कि हाईकोर्ट जाने के लिए बस के अलावा कोई और सुविधा नहीं थी. एयर कनेक्टिविटी होने से हाईकोर्ट का रास्ता अब आसान हो गया है.